हिसार

आदमपुर : उफ्फ..23 साल के युवक और 54 साल की महिला की कोरोना संक्रमण से मौत

आदमपुर,
आदमपुर क्षेत्र में कोरोना महामारी से हो रही मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं रहा। शुक्रवार को 3 मौत के बाद शनिवार को फिर 2 मौत स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर अपडेट की गई है। इनमें एक मौत तो 23 साल के युवक की है।
जानकारी के मुताबिक, ढोभी निवासी 23 वर्षीय कृष्ण 3 मई के आसपास कोरोना की चपेट में आ गया। इसके बाद लगातार तबीयत बिगड़ती चली गई। 9 मई को उसे हिसार के सुखदा अस्पताल में दाखिल करवाया गया। हालत बिगड़ने पर उसे वेंटिलेंटर पर रखा गया था। 15 मई को सुबह करीब सवा आठ बजे उसका निधन हो गया।
ढ़ाणी मोहब्बतपुर निवासी 54 वर्षीय भागो देवी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। नाजुक हालत में उसे 9 मई को सिरसा के तोमर नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया था। तब से लेकर उसे वेंटिलेंटर पर रखा गया था। 14 मई शाम को उनका निधन हो गया। दोनों का अंतिम संस्कार कोविड नियमानुसार कर दिया गया।

Related posts

बड़ी बहन का पूरा हुआ एमबीबीएस, छोटी बहन का भी हुआ एमबीबीएस में एडमिशन

पत्नी की शिकायत पर हवालात में बंद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

जूनियर खिलाडिय़ों को मिलेंगे सेना में भर्ती होने के अवसर

Jeewan Aadhar Editor Desk