हिसार

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने मनाई भगवान परशुराम जयंती

घरों में परिवार सहित किये गये हवन, शिक्षाओं पर चलने का आह्वान

हिसार,
भगवान परशुराम जन सेवा समिति के तत्वाधान में कोरोना महामारी के चलते घरों में रहकर समिति के मुख्य संरक्षक एच.के.शर्मा के दिशा निर्देशन में भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई। घर-घर में वैदिक रीति के अनुसार हवन किये गये तथा भगवान परशुराम को याद किया गया।
सभा के संस्थापक योगेंद्र शर्मा ने बताया कि समिति की सभी इकाईयों के प्रधानों व संरक्षक मंडलों के सदस्यों ने परिवार सहित हवन किया। इस दौरान महामारी के खात्मे के लिये भगवान से प्रार्थना करते हुए महामृत्युंजय मंत्र, गायत्री मंत्र, शिव संकल्प सूक्त व वेद मंत्रों का उच्चारण किया गया। योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि हवन-यज्ञ से महामारी व अन्य दोष रोग को शांत किया जा सकता है। हवन सामग्री से वायु शुद्ध होती है और ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है।

हवन करने वालों में कैंट इकाई के प्रधान बृजेश पांडेय, आदमपुर इकाई के प्रधान श्रवण, मिल गेट के प्रधान राजेन्द्र कौशिक, संरक्षक दर्शन कौशिक, संरक्षक एमपी शर्मा सीएमडी अनिल कारगो, संरक्षक विजय ढल, संरक्षक गुलजार काहलों, सचिव सतपाल कौशिक, पूना इकाई के अनिल वत्स, समिति के कोषाध्यक्ष छबीलदास शर्मा, आजाद नगर इकाई के प्रधान सुरेश शर्मा खरड़, ऋषि नगर में नरेन्द्र शर्मा, तलवंडी इकाई के प्रधान महेन्द्र शर्मा, खरखड़ी के छबीलदास शर्मा, मिर्जापुर इकाई के प्रधान जयप्रकाश कौशिक, उकलाना इकाई के प्रधान सत्यपाल शर्मा, भगाना से दलजीत पंघाल, कृष्णा नगर के प्रधान जयभगवान शर्मा, वरिष्ठ सदस्य हैडमास्टर सुरेन्द्र कौशिक, कैम्प इकाई के प्रधान दयाराम, संतलाल शर्मा, पृथ्वीराज शर्मा, रुलीराम शर्मा, ढंडूर से सतपाल इलाह के अलावा समिति के कई अन्य सदस्यों ने अपने घरों में हवन करके भगवान परशुराम जयंती मनाई।

Related posts

सेक्टर 16 व 13 की मुख्य मार्केट ठीक करवाए निगम : श्योराण

परिवहन विभाग को निगम बनाने के प्रयास में सरकार : किरमारा

Jeewan Aadhar Editor Desk

बुक डिपो व पंखों की दुकानों सहित चार श्रेणियों के कामों को करने की मिली अनुमति