हिसार

आदमपुर : 61 वर्षीय महिला का कोरोना संक्रमण से निधन

आदमपुर,
आदमपुर क्षेत्र में कोरोना का कहर जारी है। स्वास्थ विभाग ने पोर्टल पर गांव किशनगढ़ की महिला के निधन की सूचना को अपडेट किया है। उनका निधन अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में हुआ है।
किशनगढ़ निवासी 61 वर्षीय चंद्रावती पत्नी भाल सिंह का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान निधन हो गया। कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें 6 मई को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। लगातार वेंटिलेंटर पर रहने के बाद भी उनको सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। 18 मई देर शाम को उन्होंने दम तोड़ दिया। उनका अंतिम संस्कार कोविड नियमानुसार कर दिया गया।
बता दें, गांव किशनगढ़ में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैला है। ऐसे में ग्रामीणों को मास्क लगाकर रहना चाहिए और बिना विशेष कार्य के घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना करनी चाहिए ताकि गावं को जल्द से जल्द कोरोना मुक्त बनाया जा सके।

Related posts

14 जून 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

मिर्चपुर के फौजी की सड़क दुर्घटना में मौत, गांव में छाया मातम

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में एक दिन में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव केस

Jeewan Aadhar Editor Desk