हिसार

गुजवि के प्रो. एससी कुंडू की सेवानिवृति पर कार्यक्रम आयोजित

हिसार,
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के प्रो. एससी कुंडू की सेवानिवृति के उपलक्ष्य में सोमवार को विश्वविद्यालय के कमेटी रूम में सेवा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें विश्वविद्यालय प्रशासन व अन्य स्टाफ सदस्यों ने प्रो. एससी कुंडू को भावभीनी विदाई दी। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने सेवानिवृत कर्मचारी प्रो. एससी कुंडू द्वारा विश्वविद्यालय को दी गई सेवाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रो. कुंडू ने विश्वविद्यालय में अत्यंत निष्ठा व ईमानदारी से कार्य किया है। विश्वविद्यालय के प्रति उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। प्रो. एससी कुंडू ने गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार में 30 अक्टूबर 1996 को रीडर के पद पर ज्वाईन किया। वे 30 अक्टूबर 2004 को केरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत हुए। इस विश्वविद्यालय में अपनी सेवा अवधि के दौरान उन्होंने निदेशक, चीफ वार्डन, डीन, शैक्षणिक परिषद के सदस्य, कार्यकारी परिषद के सदस्य, विश्वविद्यालय कोर्ट के सदस्य सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया।
सेवानिवृत कर्मचारी प्रो. एससी कुंडू ने अपनी सेवा अवधि के दौरान अपार स्नेह प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्हें शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रो. ऊषा अरोड़ा, प्रो. शबनम सक्सेना, प्रो. सुमित्रा, प्रो. बीके पूनिया, प्रो. एनके बिश्नोई, प्रो. कर्मपाल नरवाल, प्रो. दलबीर सिंह, डा. अनिल भानखड़, उपकुलसचिव दिनेश चुघ व कुलपति के सचिव मुकेश कुमार उपस्थित रहे।

Related posts

स्टार्टअप्स को नए आयाम देने के लिए प्रयासरत एबिक : समर

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर खंड की 28 में से 27 पंचायतों व पंचायत समिति के 24 वार्डों का निकाला ड्रा, जवाहर नगर का नहीं ​निकल पाया ड्रा

उपचार के दौरान डेढ़ साल के बच्चे की मौत पर गुस्साए परिजनों ने आदमपुर थाने में किया हंगामा