हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे फ्लड सीजन के मद्देनजर अपनी सभी तैयारियां पूरी रखें ताकि बाढ़ व अन्य प्राकृतिक आपदा के समय जान-माल की सुरक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा के समय जरूरतमंदों तक कम से कम समय में मदद पंहुचाना बेहद महत्वपूर्ण होता है। इसी का ध्यान में रखते हुए राहत टीमों के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाए।
उपायुक्त के निर्देशों के अनुरूप आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में आपदा के दौरान उपयोग में आने वाली मशीनरी की जांच की गई और इन्हें चलाकर भी देखा गया। शिविर के दौरान वर्ष 2015 से अब तक आपदा राहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 15 प्रतिभागियों ने अभ्यास किया।