हिसार

कुलदीप बिश्नोई का आदमपुर में चार दिवसीय जनसंपर्क अभियान 13 से

हिसार,
कांग्रेस केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई 13 से 16 मार्च तक आदमपुर हलके में जनसंपर्क अभियान के तहत हलकावासियों से रूबरू होंगे।
पार्टी नेता जयवीर गिल एवं विनोद ऐलावादी ने बताया कि जनसंपर्क अभियान के तहत विधायक कुलदीप बिश्नोई 13 मार्च को आदमपुर पूर्वी पाना, आदमपुर पश्चिमी पाना, ढाणी मोहब्बतपुर, मोहब्बतपुर, मोडाखेड़ा, दड़ौली, चुली कलां, चुली खुर्द, चुली बागडिय़ान, किशनगढ़, खारा बरवाला, चबरवाल, सदलपुर तथा लाइन पार का दौरा करेंगे। अगले दिन 14 मार्च को वे महलसरा, मोठसरा, लाडवी, जाखोद, सलेमगढ़, न्योली खुर्द, मलापुर, काजला, दुर्जनपुर, कोहली, पक्की डिग्गी, बीड़ बबरान, घोड़ा फार्म व चंदन नगर, 15 मार्च को जगान, असरावा, फ्रांसी, कालीरावण, खासा महाजन, ढाणी खासा, सारंगपुर, खैरमपुर, भाणा, भोडिया, चिकनवास, ठसका, झिड़ी, ढंढूर, तेजा मार्केट, पीरांवाली, 16 मार्च को लाखपुल, सीसवाल, ढाणी सीसवाल, काबरेल, बगला, घुड़साल, तेलनवाली, कुतियावाली, बांडाहेड़ी, चौधरीवाली, बुडाक, डोबी, खारिया, सुंडावास तथा बालसमंद गांव में कुलदीप बिश्नोई पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले 52 वर्षों से चली आ रही परंपरा को निरंतर निभाते हुए समय-समय पर कुलदीप बिश्नोई आदमपुर हलके में गांव-गांव पहुंचकर अपने पारिवारिक लोगों से सीधा संवाद करते हैं। जन संपर्क अभियान के तहत वे गांव वाईज विकास कार्यों का जायजा लेंगे, ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे तथा मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क करके उनका निवारण करने का प्रयास करेंगे।

Related posts

एमएसपी गारंटी कानून लाने से पीछे क्यों हट रही भाजपा सरकार : दलबीर किरमारा

एचएयू में चलाया सेनेटाइजेशन अभियान, सारे परिसर को किया सेेनेटाइज

कोरोना जल्दी हो ध्वस्त, सदा रहो मस्त, नजर आओ अलमस्त