हिसार

निगम की टीम ने जिंदल चौक ग्रीन बेल्ट से हटाया अतिक्रमण

हिसार,
जिंदल चौक ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम की तहबाजारी शाखा ने वीरवार को कार्यवाही की। लंबे समय से फल सब्जियों, चाय, मटके रखने वाले, लैब आदि द्वारा किये गये अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया।
तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि बुधवार को नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने ग्रीन बेल्ट एरिया का मौका निरीक्षण किया था और अतिक्रमण हटाने के आदेश दिये थे। निगमायुक्त के आदेशानुसार आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। ग्रीन बेल्ट पर अस्थाई अतिक्रमण करने वाले रेहडी व दुकान मालिकों ने टीम का सहयोग करते हुये अतिक्रमण अपने स्तर पर हटाया है। जिन लोगों का सामान ज्यादा है, उन्हें कल तक का वक्त सामान उठाने के लिये दिया गया है। ग्रीन बेल्ट की जगह पर किसी को अतिक्रमण करने नहीं दिया जाएगा।

Related posts

शान्ति निकेतन विद्यापीठ में हरियाणवी गाना ‘पागल’ की शूटिंग हुई

यज्ञ-हवन विश्व कल्याण ने किया ‘हर घर यज्ञ-हवन’ अभियान आरंभ

सबका डवलपमेंट एसोसिएशन के खिलाड़ियों के पंच के दम पर हिसार बना रनरअप