कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने लांच की फार्मज मोबाईल ऐप
डीसी ने कहा, मोबाईल ऐप के बारे में किसानों को जागरूक करने के लिए किए जाएंगे शिविर आयोजित
हिसार,
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा कृषि यंत्रों/उपकरणों की जानकारी किसानों को देने के लिए फार्मज मोबाईल एप शुरू किया गया है। किसान मोबाईल ऐप पर पंजीकरण करके कृषि उपकरण एवं यंत्रों को सस्ते रेट पर प्राप्त कर सकते हैं।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न स्कीमों के तहत किसानों को कृषि यंत्र एवं मशीनें उपलब्ध करवाई जाती हैं। कृषि उपकरण प्राप्त करने के लिए किसानों को मोबाइल ऐप पर पंजीकरण करवाना होगा। किसान एंड्रॉयड फोन के द्वारा एप को गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपने घर पर ही कृषि यंत्र/मशीनों की बुकिंग, कार्य के लिए समय, रेट, किराए पर लेना या देने से संबंधित सभी कार्यों का पंजीकरण कर सकते हैं। मोबाइल ऐप पर जिले के सभी कस्टम हायरिंग सेंटर रजिस्टर्ड हैं। उन्होंने बताया कि मोबाइल ऐप के बारे में किसानों को जागरूक करने के लिए विभाग द्वारा शिविर आयोजित किए जाएंगे।
सहायक कृषि अभियंता गोपीराम ने कहा कि किसानों को मोबाइल ऐप पर कृषि यंत्रों व मशीनों का पंजीकरण करने के साथ-साथ अन्य कृषि संबंधी कार्यों को भी करना चाहिए। उन्होंने बताया कि अगर कोई किसान अपना कृषि यंत्र/मशीन किराए पर देना चाहता है तो वह इस मोबाइल ऐप पर पंजीकरण करके अपना पूरा विवरण दर्ज कर सकता है, ताकि अन्य इच्छुक किसान उस उपकरण को किराए पर कार्य के लिए ले सकें। इससे लघु एवं सीमांत किसानों को महगें कृषि यंत्र/उपयंत्र सस्ते रेट पर उपलब्ध हो सकेंगें वहीं, कस्टम हायरिंग सेंटर एवं किसानों को अतिरिक्त आमदनी होगी। उन्होंने बताया कि मोबाइल ऐप के माध्यम से किसान कस्टम हायरिंग सेंटर का पता, उपलब्ध कृषि यंत्रों की सूची तथा किराया सूची की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।