हिसार

संयुक्त मजदूर- किसान मोर्चा की टीम से बातचीत में उपायुक्त ने नहीं दिया कोई संतोषजनक जवाब : सरदानंद राजली

हिसार,
संयुक्त मजदूर-किसान मोर्चा हिसार की जिला कमेटी कि मीटिंग नामदेव धर्मशाला में आयोजित की गई। यह जानकारी देते हुए संयुक्त किसान मोर्चा हिसार के सदस्य सरदानन्द राजली ने कहा कि संयुक्त मजदूर-किसान मोर्चा, हिसार के साथी राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा जो निर्णय लेगा और जो आह्वान करेगा हमारी टीम उसी के अनुसार काम करेगी। उन्होंने कहा कि किसान आन्दोलन पिछले 7 महीने से शांति पूर्वक तरीके से चल रहा है। हमारा किसान आंदोलन वैचारिक रुप से लगातार मजबूत हो रहा है और हर रोज मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। मीटिंग के बाद संयुक्त मजदूर-किसान मोर्चा हिसार का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला। उन्होंने बताया कि बातचीत में उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया उसके तुरंत बाद संयुक्त किसान मोर्चा हिसार जिला कमेटी के सदस्य डीसी कार्यालय गेट के सामने करीब एक घंटे तक बैठे रहे। उसके बाद किसान नेताओं ने कहा कि 24 तारीख को जो प्रसाशन के साथ फैसला हुआ था वो बखूबी लागू होना चाहिए। हमारी एक बाइक जो कि अभी तक पुलिस के पास है तथा जो गाडिय़ों हमारी क्षतिग्रस्त हुई थी उनकी रिकवरी और हमारे साथियों पर लगे केस वापस लेने से संबंधित एक तारीख़ को लघु सचिवालय हिसार प्रशासन और हिसार कमीशनर से मिलेंगे अगर कोई संतोषजनक ज़वाब नहीं मिला तो राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आदेशा अनुसार एक जुलाई को ठोस कदम उठाया जाएगा।
मीटिंग में राजू भगत सरसौद, रीमन नैन खेदड़, नरेश भ्याण, धोला जेवरा, सन्दीप सिवाच, समुन्द्र मलिक नम्बरदार, प्रदीप, राजबीर सिवाच,सन्दीप धीरणवास, कुलदीप खरड़, हरदीप वकील, दशरथ मलिक देपल, सुनील भगाना, सोमबीर पिलानियां, विकास सीसर, अनु सूरा, विजेंद्र भांभू, शमशेर सिंह नम्बरदर, सतबीर पुनिया आदि मजदूर किसान शामिल रहे।

Related posts

प्रणामी संत सदानंद जी महाराज 10 मार्च को आदमपुर में

मॉडल टाऊन गुरूद्वारा में विशाल वेक्सीनेशन शिविर 9 को : डा. वैभव बिदानी

एचएयू की समय सारिणी में बदलाव, एक अगस्त से 5 बजे तक खुले रहेंगे कार्यालय

Jeewan Aadhar Editor Desk