प्रदेश के 40 किसानों ने लिया हिस्सा
हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में किसानों के लिए ऑनलाइन माध्यम से बाग स्थापित करने की जानकारी देने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण का आयोजन सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान की ओर से किया गया।
संस्थान के सह निदेशक (प्रशिक्षण) डॉ. अशोक गोदारा ने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि इस प्रशिक्षण से हासिल तकनीकी ज्ञान को वे अपने आसपास के किसानों के साथ अवश्य बांटें और इसका अधिक से अधिक प्रचार करें ताकि अन्य किसान भी लाभांवित हो सकें। उन्होंने कहा कि किसान बागवानी व्यवसाय को अपनाकर अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं। मौजूदा समय में बागवानी के प्रति किसानों का रूझान बढ़ रहा है। प्रशिक्षण संयोजक डॉ. सुरेंद्र सिंह खेती में विविधिकरण के लिए बागवानी को उचित बताया। उन्होंने कहा कि परम्परागत खेती की बजाय की बजाय बागवानी को अपनाकर किसान अधिक लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बागवानी की फसलों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को बाग लगाने के प्रति जागरूक किया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बाग लगाने से पहले बेहतर उत्पादन हासिल करने के लिए मिट्टी व पानी की जांच, मिट्टी के नमुने लेने का सही तरीका, बाग का रेखांकन, गढ्ढे खोदना, उनको भरना, खाद डालना, किस्मों का चुनाव सहित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। इसके अलावा छोटे पौंधों व बागों को कीट व बीमारियों से बचाव के लिए भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान बागवानी में इस्तेमाल होने वाले यंत्रों व मशीनों की जानकारी दी गई। साथ ही बागवानी विभाग की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्व बताया गया। इस प्रशिक्षण में प्रदेश भर से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।