हिसार,
सीएम विंडो पर आई शिकायतों बारे निगम सभागार में संयुक्त आयुक्त बेलिना ने बुधवार को बैठक की। उप निगम आयुक्त प्रदीप हुड्डा बैठक में मौजूद रहे।
संयुक्त आयुक्त बेलिना ने अधिकारियों को आदेश दिये कि सीएम विंडो के निपटान को लेकर कोई देरी नहीं होनी चाहिये। सीएम विंडो का समय रहते सभी विभागों के अधिकारी निपटान करें। जिससे जनता की समस्याओं का समाधान हो सके। संयुक्त आयुक्त ने भवन शाखा की 25 सीएम विंडो पेंडिंग होने पर जल्द से जल्द सीएम विंडो के निपटान के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो को गंभीरता से सभी विभागों के अधिकारी लें। रूटीम कार्यों की तरह सीएम विंडो का निपटान भी होना चाहिये। बैठक में एक्सईएन एचके शर्मा, एक्सईएन जयवीर सिंह डूडी, एक्सईएन संदीप सिहाग, एक्सईएन संदीप कुमार, एमई प्रवीण वर्मा, एमई प्रवीण गंगवानी, एमई अमित बेरवाल, बीआई सुमित ढांडा, जेई प्रवीण न्योली, सहायक सत्यवान मलिक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।