हिसार

हे राम! हिसार में पेट्रोल छिड़ककर विवाहिता को लगा दी आग

हिसार,
जिले के गांव गंगवा में पेट्रोल छिड़ककर विवाहिता को जिंदा जलाकर मारने के प्रयास का मामला सामने आया है। बुरी तरह झुलसी 25 साल की सकीना को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। विवाहिता ने आग लगाने के मामले में अपने देवर मंदीप और देवरानी आरती पर आरोप लगाए हैं। वहीं अपने पति संदीप व सास कलावती पर के खिलाफ भी टॉर्चर करने की शिकायत दी है।

आजाद नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में टोहाना वासी सकीना ने बताया कि उसकी शादी 6 साल पहले गंगवा के संदीप के साथ हुई थी। उसका पति संदीप व देवर मंदीप एक साथ ही एक घर में रहते हैं। सकीना के अनुसार, उसके ससुराल वाले पिछले कई महीनों से उसे टॉर्चर कर रहे हैं और उसके साथ मारपीट करते हैं।

इन सब घटनाओं के बारे में उसने अपने पिता नाजर सिंह को भी अवगत करवाया था। सोमवार को उसका पति संदीप बाहर गया हुआ था, तभी उसके देवर मंदीप व देवरानी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद देवरानी ने उस पर तेल छिड़क दिया और देवर ने आग लगा दी। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े आए और उसे बचाकर गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। मायके वालों को पड़ोसियों ने ही सूचना दी।

Related posts

दिल्ली की फर्म ने हिसार के सरिया व्यापारियों से की करोड़ों की धोखाधड़ी

निगम अधिकारियों ने नहीं माने मंडल आयुक्त के आदेश, महला ने फिर शुरू किया धरना

प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए मेरा पानी-मेरी विरासत तथा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी : उपायुक्त