हिसार

बुजुर्ग सम्मान गंगा यात्रा हिसार से रवाना

हिसार,
भगवान परशुराम जन सेवा समिति के तत्वाधान में समिति कार्यालय से वरिष्ठ नागरिक गंगा स्नान बस यात्रा हरिद्वार के लिये रवाना हुई। बुजुर्ग सम्मान गंगा यात्रा को पंचनद स्मारक ट्रस्ट के प्रधान विजय ढल, जिला ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान दर्शन कौशिक, पार्षद टीनू जैन, पिंकी शर्मा, ज्योति महाजन, पार्षद प्रतिनिधि भीम महाजन, सुशील शर्मा, समाजसेवी गुलजार काहलो, यदु शास्त्री ने रवाना किया। बस में पुरुषों व महिलाओं को मिलाकर 55 यात्री शामिल हैं।
समिति के संस्थापक योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि समिति की ओर से हर वर्ष वरिष्ठ नागरिकों को गंगा स्नान यात्रा के लिये ले जाया जाता है। चार दिवसीय बस यात्रा अब 13 अगस्त को वापिस हिसार आएगी। इस दौरान यात्रियों को ज्योतिसर, कुरुक्षेत्र, कनखल, हरिद्वार, ऋषिकेश आदि स्थलों पर हरि दर्शन करवाए जाएंगे तथा गंगा स्नान करवाया जाएगा। सभी यात्रियों के आने-जाने, ठहरने व खाने-पीने की नि:शुल्क सुविधा समिति द्वारा की गई है। इस अवसर पर नरेन्द्र शर्मा, साहिल कपूर, वेदप्रकाश शर्मा, छबीलदास, तेलूराम, बृजेश पांडेय, सुरेश गोयल, संतलाल, राजेश भारद्वाज, विकास गौड़ के अलावा समिति के सभी सदस्य एवं पदाधिकारीगण व शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related posts

यूनियन ने किया ऐलान, निजी एनजीओ को रिपोर्ट नहीं करेंगी आंगनवाड़ी महिलाएं

Jeewan Aadhar Editor Desk

शुभम शर्मा का मात्र 22 वर्ष की उम्र में हुआ तहसीलदार के लिए चयन

Jeewan Aadhar Editor Desk

पोस्टमार्टम के लिए माने परिजन, आरोपियों की गिरफ्तारी तक नहीं करवाएंगे शव का दाह संस्कार

Jeewan Aadhar Editor Desk