हिसार

बुजुर्ग सम्मान गंगा यात्रा हिसार से रवाना

हिसार,
भगवान परशुराम जन सेवा समिति के तत्वाधान में समिति कार्यालय से वरिष्ठ नागरिक गंगा स्नान बस यात्रा हरिद्वार के लिये रवाना हुई। बुजुर्ग सम्मान गंगा यात्रा को पंचनद स्मारक ट्रस्ट के प्रधान विजय ढल, जिला ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान दर्शन कौशिक, पार्षद टीनू जैन, पिंकी शर्मा, ज्योति महाजन, पार्षद प्रतिनिधि भीम महाजन, सुशील शर्मा, समाजसेवी गुलजार काहलो, यदु शास्त्री ने रवाना किया। बस में पुरुषों व महिलाओं को मिलाकर 55 यात्री शामिल हैं।
समिति के संस्थापक योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि समिति की ओर से हर वर्ष वरिष्ठ नागरिकों को गंगा स्नान यात्रा के लिये ले जाया जाता है। चार दिवसीय बस यात्रा अब 13 अगस्त को वापिस हिसार आएगी। इस दौरान यात्रियों को ज्योतिसर, कुरुक्षेत्र, कनखल, हरिद्वार, ऋषिकेश आदि स्थलों पर हरि दर्शन करवाए जाएंगे तथा गंगा स्नान करवाया जाएगा। सभी यात्रियों के आने-जाने, ठहरने व खाने-पीने की नि:शुल्क सुविधा समिति द्वारा की गई है। इस अवसर पर नरेन्द्र शर्मा, साहिल कपूर, वेदप्रकाश शर्मा, छबीलदास, तेलूराम, बृजेश पांडेय, सुरेश गोयल, संतलाल, राजेश भारद्वाज, विकास गौड़ के अलावा समिति के सभी सदस्य एवं पदाधिकारीगण व शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related posts

जिला में हुई 5.25 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद : उपायुक्त

सरकार के महत्वाकांक्षी अभियानों में रूची ना लेना बेहद गंभीर विषय : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

जलभराव एवं कीट हमलों से प्रभावित फसलों के लिए 51 करोड़ 46 लाख 56 हजार 500 रुपये की मुआवजा राशि जारी : अनूप धानक