हिसार

स्वतंत्रता दिवस समारोह में मूक बधिर बच्चों ने पेश किए अनेक कार्यक्रम

अखिल भारतीय सेवा संघ ने मूक बधिर स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस

हिसार,
अखिल भारतीय सेवा संघ हिसार शाखा की ओर से नई अनाज मंडी स्थित मूक बधिर स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसमें मूक बधिर बच्चों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मॉडर्न डिफेंस स्कूल के निदेशक संजय गर्ग, एडवोकेट प्रेम चौधरी, उनकी धर्मपत्नी रिटायर्ड ईटीओ संतोष चौधरी, मूक बधिक स्कूल के निदेशक संतोष दुबे व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में मूक-बधिर बच्चों ने बहुत ही सुंदर देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी। सभी अतिथियों ने बच्चों की मेहनत व कार्यक्रमों की प्रशंसा की। इस अवसर पर स्कूल में पौधारोपण भी किया गया। अखिल भारतीय सेवा संघ के संरक्षक डा. योगेश बिदानी ने बच्चों के कार्यक्रमों की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे बच्चों का हौंसला बढ़ाने की जरूरत है। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन एडवोकेट दीपक गर्ग व हरिप्रकाश सिंगल थे।

कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा प्रांतीय महासचिव विनोद धवन, प्रांतीय मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपड़ा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता, प्रांतीय प्रचार सचिव संदीप भाटिया, हिसार शाखा के अध्यक्ष विनोद गोयल, सचिव जतिन वधवा, सुमित मित्तल, कोषाध्यक्ष संजीव राजपाल, रंजीव राजपाल, विनोद सोनी, विष्णु गोयल, विनोद वर्मा, रोशनलाल, राजीव सभ्रवाल राजू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।

Related posts

आदमपुर शिविर में 320 मरीजों का जांचा स्वास्थ्य

किसानों को ग्रुप में ट्रैक्टर व अन्य कृषि उपकरण खरीदने पर मिलेगा 40 प्रतिशत अनुदान

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने लाला लाजपत राय जयंती मनाई