हिसार

प्रायोगिक परीक्षाएं, शोध प्रबंध कार्य चार पूरे किए जाएं : कुलपति

हिसार,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने प्रायोगिक परीक्षाएं, शोध प्रबंध कार्य चार सितम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के विश्वविद्यालय प्रवेश से सम्बंधित दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज कम्बोज ने इस बारे निर्देश जारी किए हैं। कुलपति ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षाएं या शोध प्रबंध कार्य के लिए विद्यार्थियों को निर्धारित तिथियों के दौरान छात्रावास की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि केवल उन्हीं विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा, जिन्हें कम से कम कोरोना से बचाव की पहली डोज लग चुकी होगी। साथ ही विद्यार्थी को आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट भी प्रस्तुत करनी होगी। ऑफलाइन कक्षाएं आरंभ करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार लिया जाएगा। शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. हरभजन बंसल ने बताया कि इस संबंध में विश्वविद्यालय के सभी विभागों तथा कार्यालयों को सूचना जारी कर दी गई है।

Related posts

गणित के दम पर ही विश्व गुरु था भारत : फौजी राकेश

गांव खानक के छोरे 19 वर्षीय मोहित बिश्नोई ने किलीमंजारो पर फहराया तिरंगा

Jeewan Aadhar Editor Desk

12 जनवरी 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम