हिसार

चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल से हटाये गये कर्मचारियों का धरना जारी

हिसार,
स्वास्थ्य विभाग ठेका कर्मचारी यूनियन की जिला इकाई की ओर से अपनी मांगों को लेकर दिया जा धरना पांचवें दिन भी जार रहा। जिला सचिव सुमन व उपप्रधान शशी ने बताया कि चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल के 35 कर्मचारियों ने चार दिन सिविल अस्पताल में धरना देने के बाद आज पांचवें दिन लघु सचिवालय के समक्ष धरना दिया। धरने की अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र मान ने की।
स्वास्थ्य विभाग ठेका कर्मचारी यूनियन ने मांग की है कि चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल से हटाये गये कर्मचारियों को बहाल किया जाए, तीन महीने का वेतन दिया जाए व सुरक्षा की गारंटी दी जाए। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जल्द ही उनकी मांगों को न माना गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी। धरने पर पूजा, सुमन, शशी, सीमा, विनोद, सरलेन्द्र, मीना, रेखा, नरेश कुमारी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री व हांसी विधायक पंजाबी समाज से होने के बावजूद पंजाबी बहुल गांव लोहारी राघो पिछड़ेपन का शिकार : चावला

भारतीय रैडक्रास की कल्याणकारी गतिविधियों के जागरूकता वाहन को सीटीएम ने दिखाई झंडी

28 रात से प्रदेश में बारिश, हिसार जिले में 29 को बारिश की संभावना