हिसार

नगर की समस्याओं बारे निगम आयुक्त से मिला नागरिक मंच

समस्याओं के समाधान के लिये 3 सितम्बर को होगी संयुक्त बैठक

हिसार,
नागरिक मंच हिसार का एक प्रतिनिधिमंडल शहर की ज्वंलत समस्याओं के हल के लिए नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग से मिला और उन्हें समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। मंच ने आयुक्त से सभी जन समस्याओं को हल करने के लिए आग्रह किया।
मंच के सदस्यों ने आयुक्त से कहा कि संबंधित अधिकारियों के साथ वार्तालाप कर शीघ्र ही सभी समस्याएं जिनमें मुख्यतया बिजली, पानी, सडक़, सीवरेज व्यवस्था, जलभराव, शहर में बढ़ रही आवारा पशुओं की संख्या, अतिक्रमण व साफ सफाई इत्यादि को लेकर हल करवाने के लिए आग्रह किया गया। निगम आयुक्त ने कहा कि तीन सितम्बर को दोपहर बाद 3.30 बजे नागरिक मंच के सदस्यों के साथ संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में बातचीत करके शहर की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। आयुक्त से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में मनोहर लाल जाखड़, सुदर्शन मिनोचा, शकुंतला जाखड़, दिनेश सिवाच, रमेश सैनी, चंदगीराम, रामदास अरोड़ा आदि शामिल हुए।

Related posts

हरियाणा जोड़ो अभियान को लेकर आप ने आदमपुर में बैठक की

एक दिन में 200 कि.मी. से अधिक साइकिल चलाकर पहुंचे लोंगेवाला

अपनी आवाज उठाने के लिए दिल्ली जायेगी महिलाएं—शीला

Jeewan Aadhar Editor Desk