हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित स्वास्थ्य विभाग ठेका कर्मचारी यूनियन की ओर से लघु सचिवालय के समक्ष दिया जा रहा धरना आज 17वें दिन भी जारी रहा। इन कर्मचारियों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि अस्पताल में जाने पर ठेका कर्मियों को केस दर्ज करवाने की धमकी दी जा रही है।
ठेका कर्मचारी यूनियन की प्रधान पूजा चौधरी, सचिव सुमन व उपप्रधान शशी बाला ने कहा कि उनकी मांगों को पूरा करने के लिये स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से बातचीत हुई है और वे मंत्री के फैसले का इंतजार कर रही हैं। इस बीच जो स्टॉफ अस्पताल में ड्यूटी पर जा रहा है, उन्हें मानसिक रुप से परेशान किया जा रहा है। डॉ. धर्मेन्द्र ने स्टॉफ को कहा है कि अगर कल से अस्पताल में आये तो आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी जाएगी। यूनियन ने पुन: अपनी मांगों को दोहराया है। मांगों में हटाये गये कर्मचारियों को बहाल करने, सभी कर्मचारियों को सुरक्षा जॉब की गारंटी देने, सभी कर्मचरियों को पे रोल पर रखने, बकाया वेतन दिलाने व जिन कर्मचारियों का वेतन अब तक नहीं आया है, उनका वेतन दिलाने की मांग प्रमुख है।