हिसार

महामारी की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार : उपायुक्त

पीएनबी के मंडल कार्यालय द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत कार्यक्रम आयोजित

डी टाइप ऑक्सीजन सिलिंडर, मल्टीपारा मॉनिटर क्लेरिटी, ऑक्सीमीटर, मास्क व अन्य चिकिस्ता उपकरण भेंट किए

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा है कि कोरोना महामारी की प्रथम व द्वितीय लहर के दौरान सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं व कॉरपोरेट्स संस्थानों का अहम योगदान रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र का आधारभूत ढांचा और अधिक मजबूत हुआ है। अब यदि महामारी की तीसरी लहर आती भी है, तो जिला प्रशासन इस चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। इस मौके पर पीएनबी मंडल प्रमुख अंजू मित्तल व गुरुग्राम अंचल कार्यालय प्रबंधक संजीव कुमार धूपर की ओर से तीसरी लहर की आशंका को मद्देनजर रखते हुए लगभग आठ लाख 25 हजार रुपये की राशि के 30 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर, आठ मल्टीपारा पांच पारा मॉनिटर क्लेरिटी, 100 ऑक्सीमीटर, मास्क व अन्य चिकित्सा उपकरण भेंट किए गए।
पीएनबी मंडल प्रमुख अंजु मित्तल ने इस मौके पर कहा कि पंजाब नैशनल बैंक समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम करता रहता है। वर्तमान में हरियाणा के सभी जिलों में चिकित्सा उपकरण भेंट किये जा रहें हैं। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. रतना भारती, पीएमओ डॉ. गोविंद गुप्ता, पीएनबी उपमंडल प्रमुख वीके भोरिया, सहायक महाप्रबंधक उपेंद्र कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक विजय कुमार, मुख्य प्रबंधक एलडी परसा, गुरमीत छाबरा, भूपेन्द्र सैनी तथा वरिष्ठ प्रबंधक हितेश कालरा भी उपस्थित थे।

Related posts

लूटकर जिंदा जलाया गया व्यापारी बिलासपुर से पकड़ा गया

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने मास्क व सैनेटाइजर बांटे

हिसार जिले में 219 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में किया तब्दील : उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी