हिसार

दि रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन ने उठाई पे ग्रेड बढ़ाने की मांग

दि रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन जिला हिसार की कार्यकारिणी की बैठक में उठाई मांग

हिसार,
दि रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन जिला हिसार की कार्यकारिणी की बैठक पटवार भवन हिसार में राज्य महासचिव दिलबाग सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पटवारी व कानूनगों की राज्य स्तरीय समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में राज्य महासचिव दिलबाग सिंह ने बताया कि बैठक में मुख्य मुद्दा पे ग्रेड बढ़ाने का रहा। बैठक में पटवारियों का टैक्निकल ग्रेड 4200 करने की मांग राज्य सरकार से की गई। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार से कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार द्वारा इसके समाधान को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो एसोसिएशन इसको लेकर राज्य स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होगी, जिसकी पूरी जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी।
बैठक में पूर्व राज्य उपप्रधान हेमंत शर्मा, राज्य उपप्रधान मनजीत सिंह, जिला प्रधान सुशील कुमार, जिला सचिव बलबीर सिंह झाझडिय़ा, गुरदेव शर्मा सहित जिला कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी व सदस्यों सहित सभी कानूनों व पटवारी मौजूद रहे।

Related posts

हिसार में मिलेगा 10 रुपये में भरपेट भोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

अनिल महला का भीख मांगो अभियान जारी, प्रशासनिक व निगम अधिकारियों में बांटेंगे भीख में आई राशि

Jeewan Aadhar Editor Desk

मेडिकल स्टोर्स पर नियमित रेड करने के आदेश