हिसार

गुजवि में एनसीसी रैंक वितरण का आयोजन

हिसार,
गुरू जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के एनसीसी विभाग की ओर से एनसीसी रैंक वितरण का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम हरियाणा एयर स्क्वाड्रन एनसीसी हिसार के कैडेट्स को कुलसचिव डॉ. अवनीश वर्मा ने रैंक प्रदान किए।
कार्यक्रम में कैडेट अरविंद को कैडेट वारंट ऑफिसर, कैडेट शालिनी और कैडेट नमिता को कैडेट सार्जेंट की रैंक प्रदान की गई। कुलसचिव डॉ. अवनीश वर्मा ने कैडेटों की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और भविष्य में इसी तरह कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर अनुराग सांगवान, डा. मीनाक्षी भाटिया, कमल घणघस, मनीषा पायल और जगमोहन भी उपस्थित रहे। एनसीसी ऑफिसर अनुराग सांगवान ने कैडेट्स को बधाई दी और कैडेट्स को बताया कि एनसीसी हमें अनुशासन के साथ-साथ देश की रक्षा करना भली भांति सिखाता है। हमें सबसे पहले एक योग्य और संस्कारित नागरिक बन सेवा भाव से काम करना चाहिए।

Related posts

आंगनवाड़ी महिलाओं के सब्र का बांध टूटा, सोमवार से सेंटर रहेंगे बंद

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरिवंश,अटल और निर्दोष बच्चों के माध्यम से उतरे सातरोड में

Jeewan Aadhar Editor Desk

एचएयू देगा युवाओं और उद्योगपतियों को स्टार्ट—अप, 1175 लाख रुपए से स्थापित होगा नाबार्ड एग्री बिजनेस इन्क्यूबेशन सैंटर

Jeewan Aadhar Editor Desk