हिसार

हांसी सीआईए ने लूट की योजना बनाते तीन युवक पकड़े

आरोपियों से पांच अवैध पिस्तोल व 20 जिंदा कारतूस बरामद

हांसी,
हांसी पुलिस की सीआईए—1 टीम ने लूट की योजना बना रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हिसार के खारिया गांव निवासी सुमित उर्फ मोंकी, किरतान निवासी अजय उर्फ रिष्की व अशोक उर्फ गोधू के रूप में हुई है। तीनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार सीआईए—1 को मुखबिरी मिली थी कि तीन युवक ढ़ाणी कुंदनापुर के पास बने फ्लैटों के पास अवैध हथियार व टॉर्च लिये खड़े हैं। हो सकता है कि वे आने—जाने वालों को लूटने की योजना बना रहे हों। सूचना के बाद सीआईए टीम ने छापा मारा तो वहां पर तीन युवक सड़क पर खड़े थे। पुलिस के अनुसार एक लड़का अपने हाथों में टॉर्च व हथियार लिए हुए था, उसने गाड़ी को रुकने का इशारा किया और जब सीआईए गाड़ी चालक ने गाड़ी रोकी तो एकदम तीनों लड़कों ने गाड़ी को घेर लिया। दो लड़कों ने कहा कि तुम्हारे पास जो कीमती सामान है। वह हमारे हवाले कर दो। इसी दौरान गाड़ी में बैठी पुलिस पार्टी ने एकदम नीचे उतर कर तीनों को काबू कर लिया। पुलिस ने सुमित उर्फ मोंकी के कब्जे से एक पिस्तोल व दो राउंड जिंदा मैगजीन सहित व कमर पर पिट्ठू बैग में दो देशी कट्टे व 10 राउंड जिंदा, अजय उर्फ रिस्की के कब्जे से एक देसी कट्टा व चार जिंदा राउंड, एक टार्च व अशोक उर्फ गोधू के कब्जे से एक देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद किये। पुलिस ने तीनों को सोमवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व अन्य मुकदमों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।

Related posts

प्रदेश में करोड़ों के पूंजी निवेश व लाखों रोजगार देने की घोषणा महज एक ढक़ोसला : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

आशा वर्कर्स रही हड़ताल पर..आमजन रहे परेशान

प्रशासन की लापरवाही के कारण राशन वितरण ना होने से ग्रामीण परेशान