हिसार

जूनियर खिलाडिय़ों को मिलेंगे सेना में भर्ती होने के अवसर

बच्चों के शरीर के किसी भी हिस्से पर नहीं होना चाहिए टेटू

खेलों की तैयारी से लेकर खाने-पीने का संपूर्ण खर्च उठाएगी सेना

हिसार,
खेल के माध्यम से आर्मी में भर्ती होने का सपना देखने वाले सब जूनियर व जूनियर खिलाडिय़ों के लिए खास खबर है। अब चयनित खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले 8 से 14 साल के खिलाड़ी आर्मी ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी के तहत सीधे सेना में प्रवेश पा सकेंगे।
केश कलां एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक एवं आईस स्केटिंग एसोसिएशन हरियाणा के महासचिव नरेश सेलपाड़ ने बताया कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और भारतीय सेना के आपसी सहयोग से बनी आर्मी ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी के तहत प्रत्येक छह माह में ऐसे खिलाडिय़ों की भर्ती की जाएगी। नरेश सेलपाड़ ने बताया कि बच्चों के शरीर के किसी भी हिस्से पर टेटू नहीं होना चाहिए। इसके लिए कम से कम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 4 पास होने के साथ अंग्रेजी और हिंदी का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए। अभ्यर्थी को सब जूनियर/ जूनियर स्टेट/नेशनल/ इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं से संबंधित और प्रमाण पत्र जमा करवाने होंगे।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना की अच्छे इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं के माध्यम से ट्रेनिंग दिलवा कर अच्छे खिलाड़ी तैयार करना है जिससे कि यह पर प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ी भविष्य में देश के लिए अधिक से अधिक मैडल जीत सके। साथ ही साथ 17.5 साल के आयु के बाद चयनित खिलाडिय़ों को सेना में भर्ती होने का मौका भी मिलता है। आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी स्कीम के तहत हमारे खिलाडिय़ों के लिए सेना में जाकर खेलकूद प्रतियोगिताओं में कॅरिअर बनाने का सुनहरा अवसर होता है।
आर्मी ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी योजना-2022 के तहत यदि बच्चा खेल कूद में सराहनीय प्रदर्शन करता है तो भारतीय सेना द्वारा समय-समय पर भर्ती रैली निकालती है। इस रैली में पास होने वाले बच्चों का सेलेक्शन आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में हो जाता है । यह भर्ती बॉय स्पोर्ट कंपनी के नाम से लगभग पूरे भारत में निकलती है। जिसमें पूरे भारत के बच्चे भाग ले सकते हैं। इस भर्ती में जाति और राज्य के अनुसार नहीं बुलाया जाता है।
खेलों के माध्यम से सेना में प्रवेश दिलवाने वाली इस परियोजना में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, आईस स्केटिंग, मुक्केबाजी, डाइविंग, घुड़सवारी, तलवारबाजी, फुटबॉल, जिम्नास्टिक्स, हैंडबॉल, हॉकी, कयाकिंग और कैनोइंग, शूटिंग, तैराकी, रोइंग, वॉलीबॉल, कुश्ती एवं भारोत्तोलन जैसे खेलों को शामिल किया गया है।

Related posts

पैट्रोल पंप संचालकों से यूजर चार्ज वसूले जाने संबंधी नोटिस लिए जाएं वापस : सलेमगढ़

Jeewan Aadhar Editor Desk

बातचीत का अंतिम प्रयास : इन्हासमेंट पर बराला व गोयल को सौंपे ज्ञापन

आशा वर्कर्स रही हड़ताल पर..आमजन रहे परेशान