हिसार

मां-बाप को अपनी बेटी की शादी 18 वर्ष की उम्र में करने की छूट मिले : सर्व बूरा खाप

सर्व बूरा खाप की बैठक में सरकार से की हिंदू मैरिज एक्ट में संशोधन की मांग

हिसार,
सर्व बूरा खाप की बैठक किसान विश्रामगृह बरवाला में खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह किरमच की अध्यक्षता में हुई। बैठक में खाप के राष्ट्रीय महासचिव आर्य दिलबाग बूरा घोघडिय़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता मास्टर जयपाल बूरा घिराय, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश बूरा गुराना, राष्ट्रीय उपप्रधान वदेप्रकाश खोखरी, संयोजक ऋषि बूरा गुराना, हिसार जिलाध्यक्ष मास्टर मान सिंह आदि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में आगामी 2 मार्च को झज्जर जिला के कालियावास में होने वाले खाप के वार्षिक स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक का संचालन आर्य दिलबाग बूरा घोघडिय़ा ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए सर्व बूरा खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह किरमच ने कहा कि खाप द्वारा समाज में फैली बुराईयों को दूर करने को लेकर समय-समय पर अभियान चलाए गए जो सफल रहे। खाप भविष्य में भी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाती रहेगी। उन्होंने समाज के लोगों से सामाजिक बुराइयों के खात्म के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक बुराइयों को समाप्त करके ही समाज आगे बढ़ सकता है।
राष्ट्रीय महासचिव आर्य दिलबाग बूरा घोघडिय़ा ने कहा कि खाप सरकार के लड़हियों की विवाह योग्य उम्र 18 से बढ़ाकर 21 वर्ष किए जाने फैसले का स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि खाप सरकार से यह भी मांग करती है कि मां-बाप को यह छूट भी मिलनी चाहिए कि वो अपनी बेटी की शादी 18 वर्ष होने पर अपनी मर्जी से कर सकें। उन्होंने सरकार से हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव करने की मांग की है ताकि एक ही गौत्र और एक ही गांव में शादी ना हो। एक ही गौत्र और एक ही गांव में शादी हमारी संस्कृति के खिलाफ है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता मास्टर जयपाल घिराय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें अपने युवाओं की ओर भी ध्यान देना होगा ताकि हमारे युवा नशे की चपेट में ना आएं। उन्होंने दो मार्च को होने वाले खाप के वार्षिक स्थापना दिवस समारोह को लेकर अपने सुझाव दिए।
बैठक में खाप सदस्य मास्टर जयप्रकाश घोघडिय़ा, आनंदराज बूरा मिर्जापुर, कृष्ण बधावड़, रामफल फौजी बधावड़, महताब खोखरी, धर्म सिंह खोखरी व रामप्रकाश घोघडिय़ा आदि ने भी अपने विचार रखे।

Related posts

बातचीत का अंतिम प्रयास : इन्हासमेंट पर बराला व गोयल को सौंपे ज्ञापन

ईद-उल-फितर पर मांगी देश में शांति व तरक्की के लिए दुआ

​क्रिकेट मैच पर सट्टा खाईवाली करते 2 गिरफ्तार, 71 हजार की नगदी बरामद