तलवंडी राणा से एयरपोर्ट की दीवार के साथ छोटा वैकल्पिक मार्ग दिए जाने की मांग
हिसार-तलवंडी राणा-बरवाला रोड को बिना वैकल्पिक मार्ग दिए बंद किया जा रहा
हिसार,
हिसार से तलवंडी राणा बरवाला के लिए एयरपोर्ट की दीवार के साथ छोटा वैकल्पिक मार्ग दिए जाने की मांग पर हिसार से तलवंडी राणा रोड बचाओ संघर्ष समिति व ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना तलवंडी राणा के बस स्टैण्ड पर तीसरे दिन भी जारी रहा। धरने में ग्रामिणों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया तथा अपनी मांगों के लिए नारेबाजी की।
समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश कोहली ने बताया कि सरकार ग्रामीणों की सुविधा व जरूरत को अनदेखा करके रिंग रोड से गांव को जोडक़र अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है जबकि रिंग रोड से जोड़े जाने पर ग्रामिणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा तथा गांव से हिसार की दूरी कई किलोमीटर बढऩे के साथ-साथ अनेक लोगों का रोजगार समाप्त हो जाएगा। हिसार से रोजाना आवागमन करने वाले लोगों के समय, पैसे तथा ईंधन की बर्बादी होगी। तलवंडी राणा रोड पर अनेक, स्कूल, कॉलेज, होटल, फैक्टरी, दुकानें इत्यादि हैं उन पर यह रोड बंद हो जाने से बहुत विपरीत असर पड़ेगा और कई प्रतिष्ठान बंद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जहाल से पहले लोगों की सुविधा के लिए सडक़ जरूरी है।
कोहली ने बताया कि सबसे बड़ा असर यहां के किसानों की जमीनों पर पड़ रहा है जिन किसानों की जमीन की कीमत वर्तमान रोड पर 1 से 5 करोड़ प्रति एकड़ तक है उसकी कीमतें अभी से गिरनी शुरू हो गई हैं और ग्रामिणों की लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में 800 से 1000 एकड़ जमीन की कीमत अभी से 20-25 लाख प्रति एकड़ पर आ गई है और रोड पर पडऩे वाली दुकानों व अन्य जमीनों की कीमतें भी इससे बुरी तरह प्रभावित होंगी। न केवल दुकानदार, व्यापारियों, छात्रों, कर्मचारियों व ग्रामिणों को रोड बंद होने से भारी नुकसान है बल्कि किसानों को भी इससे बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ेगा तथा रोड पर पडऩे वाले लघु उद्योग व दुकानें भी बंद होने व बेरोजगारी के कगार पर आ गए हैं।
ग्रामीणों ने मांग उठाई कि सरकार एयरपोर्ट की दीवार के साथ-साथ सबसे छोटा वैकल्पिक मार्ग दे ताकि ग्रामिणों को किसी प्रकार की मुश्किलों का सामना ना करना पड़े और उनकी आर्थिक, समय, दूरी तथा अन्य समस्याओं का निदान हो सके। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती धरना जारी रहेगा। इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री से मिलकर गांव को सबसे छोटा वैकल्पिक मार्ग दिए जाने की मांग प्रमुखता से उठाई जाएगी।
धरने पर हिसार से तलवंडी राणा रोड बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश कोहली एडवोकेट के अलावा त्रिलोक पंच, जयपाल गुरी, महेंद्र कोहली, महावीर बटार, सुभाष मनकस, रामदास सैन, शंकरलाल शर्मा, एडवोकेट रोहताश वर्मा, कृष्ण मुक्कड़, लूणाराम जांगड़ा, नम्बरदार राधेश्याम कोहली, गुलशन भाटिया, सुरेंद्र कोहली, देसराज धानक, सुरेश बावता, संतलाल हाकला, किशन हाकला, वजीरचन्द ओड, जागेराम हाकला, मास्टर सूबे सिंह, सुनील जांगड़ा पंच, गोपाल पंच, सत्यवान चोपड़ा, भीम सिंह ठकराल सहित, बस स्टैण्ड के सभी दुकानदार तथा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।