हिसार

कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत विभिन्न कार्यों के प्रबंधन बारे अधिकारियों की जिम्मेवारियां निर्धारित

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते खतरे तथा कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत विभिन्न कार्यों के प्रबंधन बारे अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
उपायुक्त ने जिले के सभी एसडीएम को अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कार्यक्रम, सैंपलिंग, होम आइसोलेशन, कंटेनमेंट जोन तथा कंट्रोल कक्ष स्थापित करने सहित विभिन्न कार्यों की निगरानी करने की जिम्मेवारी सौंपी है। नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बेलिना लोहान को कोरेाना का डाटा पोर्टल पर अपलोड करने, आरोग्य सेतू ऐप, मेडिकल बुलेटिन रिपोर्ट, चालान रिपोर्ट, सैंपल टेस्टिंग सहित विभिन्न कार्यों का समुचित ढंग से प्रबंध करने की जिम्मेवारी दी है। राज्य कृषि विपणन बोर्ड के जोनल एडमिनिस्ट्रेटर अश्वीर नैन को सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में ऑक्सीजन बैड, आईसीयू बेड, होम आइसोलेशन किट, वेंटीलेटर का प्रबंध करने तथा ऑक्सीजन ओडिट सहित अनेक कार्यों की जिम्मेवारी दी है। हुडा के संपदा अधिकारी प्रीतपाल को एंबुलेंस प्रबंधन, रोगियों के यातायात की व्यवस्था, सैंपलिंग एवं टेस्टिंग का डाटा अपलोड करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। नगर निगम के सीईओ रमन शर्मा को शहरी क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन व सैनिटाइजेशन का प्रबंध करने, अधीक्षक अभियंता यशवीर पंवार को ग्रामीण क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन व सेनिटाइजेशन की व्यवस्था करने की जिम्मेवारी दी है। जिला राजस्व अधिकारी बृजेंद्र भारद्वाज को ऑक्सीजन एवं दवाइयों का प्रबंध करने की जिम्मेवारी दी गई है।
उपायुक्त ने इंसीडेंट कमांडर एवं एसएचओ की महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत निर्धारित किए गए क्षेत्रों में मास्क एवं वैक्सीनेशन को लेकर ड्यूटी लगाई है। जिला मुख्यालय पर स्थापित किए गए कंट्रोल रूम के लिए सूचना विज्ञान अधिकारी एमपी कुलश्रेष्ठ की ड्यूटी लगाई गई है। नगराधीश विजया मलिक की आवश्यक सामान की आपूर्ति एवं प्रबंधन सहित विभिन्न कार्यों पर निगरानी के लिए ड्यूटी लगाई है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सैनी, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी कुस्तुब इरुकुला व अनुष्का मिश्रा को आईईसी एक्टिविटी, फेसबुक व ट्विटर हेल्पलाइन प्रबंधन की जिम्मेवारी दी गई है।

Related posts

एक किलोग्राम अफीम के साथ वजीर सिंह गिरफ्तार

वाजपेयी के 94वें जन्मदिन पर युवा मोर्चा ने किया 94 पौधे लगाने का संकल्प

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में आज कैसा रहेगा मौसम, कब होगी बारिश-जानें विस्तृत जानकारी