हिसार

जीवन में आगे बढऩे का मार्ग प्रशस्त करते वरिष्ठजन, सदैव करें उनका सम्मान : डॉ कमल गुप्ता

हिसार,
वरिष्ठजनों का मान-सम्मान भाजपा कार्यपद्धति का एक विशेष हिस्सा रहा है। व्यक्ति संगठनात्मक दृष्टि से बहुत ही बड़े महत्वपूर्ण पद पहुंच जाए, वह बड़ों का सम्मान करना नहीं भूलता। वरिष्ठजन जीवन में आगे बढऩे का मार्ग प्रशस्त करते हैं, हमें उनका मान-सम्मान हमेशा करते रहना चाहिए।
यह बात शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने पार्टी, संगठन तथा नगर के गणमान्य वरिष्ठजनों से मुलाकात करते हुए कही। वे पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप कुमार के आवास पर उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचे व कुछ देर उनसे अनौपचारिक चर्चा की। डॉ. कुलदीप ने उन्हें आशीर्वाद दिया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता हरिओम वर्मा, जो लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में कार्य कर रहे हैं, उनसे मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। विदित रहे कि हरिओम वर्मा पार्टी नेता सुनील वर्मा के पिता है। कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेता फकीर चंद शर्मा से भी उनके आवास पर जाकर मिले। लगभग 88 वर्षीय शर्मा युवा अवस्था से ही संगठन से जुड़े हैं।

Related posts

13 फरवरी को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

ऑनर कीलिंग के बहुचर्चित राजेश हत्याकांड में सीबीआई ने लडक़ी के पिता व एक अन्य को किया गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

एक स्कूटी पर घुम रहे थे 3 युवक, पुलिस ने रोका तो खुला भेद