हिसार

एचएयू में धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल में किया जाएगा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह दहिया ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की ओर से कोरोना महामारी संबंधी सभी हिदायतों को पालन किया जाएगा। साथ ही सामाजिक दूरी, सेनेटाइजर व मास्क का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा दी जाएगी। यह राष्ट्रीय पर्व हमें हमारे देश के शहीदों के संघर्षो व उनकी गौरवगाथा की याद दिलाता है। हमें भी उनके सपनों को साकार करते हुए देश में जातिपाति, लिंगभेद जैसी सामाजिक कुरीतियों से ऊपर उठकर देश के उत्थान व विकास के लिए सामूहिक प्रयास करने चाहिए। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, विभागाध्यक्ष एवं विद्यार्थी शामिल होंगे।

Related posts

स्वामित्व योजना की समीक्षा बैठक आयोजित, जिले में एक लाख 31 हजार 510 व्यक्तियों के बनाए प्रोपर्टी कार्ड

एचएयू में बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर के चार व छह वर्षीय कोर्सों के लिए समय पर ऑफलाइन होंगी प्रवेश परीक्षाएं : वीसी

हमें अपनी भावना के प्रति जागरुक होना चाहिए : प्रो. चड्डा