हिसार

विकास शुल्क लगाकर आमजन को बेघर करने पर तुली सरकार : एडवोकेट खोवाल

हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट की आपात बैठक में सरकार के फैसले पर जताया रोष

कलेक्टर रेट पहले ही बढ़ा चुकी है सरकार, अब विकास शुल्क की मार

हिसार,
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट की आपात बैठक बुधवार को कोर्ट कॉम्पलेक्स में प्रदेश सचिव एडवोकेट राजकपूर बामल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में शहरों में एकीकृत रेट करने के नाम पर कलेक्टर रेट का पांच प्रतिशत विकास शुल्क लगाने के निर्णय की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग का प्रस्ताव पारित किया गया। अधिवक्ताओं ने एक स्वर में सरकार को चेतावनी दी कि अगर इस विकास शुल्क को वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट जनहित में कानूनी कदम उठाने पर मजबूर हो जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि सरकार ने अभी जनवरी में ही कलेक्टर रेट में प्रति वर्ग गज के हिसाब से हजारों रूपयों का भारी इजाफा किया था, वहीं अब इस बढ़े हुए कलेक्टर रेट का भी पांच प्रतिशत विकास शुल्क लगाकर आम आदमी की कमर तोडऩे का काम किया है। शहरी क्षेत्रों में विकास शुल्क की मार से गरीबों का आशियाना बनाना महंगा हो जाएगा जिससे गरीबों का घर बनाने का सपना अब सपना बन कर रह जाएगा।
एडवोकेट खोवाल ने कहा कि देश प्रदेश की जनता पहले ही सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई की मार से त्रस्त हैं। अब भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा नगर निगम, नगर परिषद व नगर पालिकाओं में भवन प्लान, रिवीजन प्लान, आक्यूपेशन, एनओसी व नो ड्यूज सर्टिफिकेट लेते समय अब नए रेट लागू किए जाने से आम आदमी महंगाई के बोझ से दब जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने विकास के नाम पर हरियाणा में कोई नया काम नहीं किया है, इसके विपरीत हर रोज नए नए टैक्स लगाकर लोगों के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है।
बैठक में जिलाध्यक्ष रतन सिंह पानू, प्रदेश सचिव श्वेता शर्मा, एडवोकेट प्रवेश कुमार, राजेश कुमार परमार, प्रदेश सचिव कुलंवत सिंह सैनी, विकास गोयल, सर्वजीत सिंह, शीला राठी, विपिन सलेमगढ़, गौरव टुटेजा, बलबीर कटारिया, सतीश शर्मा, पंकज जिंदल, पवन बसेर, प्रवीन ललित, सोनू राघव, देवेंद्र सरोहा, आकाश कुमार, पवन वर्मा, सुशील दहिया, सतीश टिकासरा सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

Related posts

दड़ौली कोरोना संक्रमित युवक की लगातार तीसरी रिपोर्ट आई पॉजिटिव

एचएयू के फेकल्टी क्लब में धूमधाम से मनाया दिवाली महोत्सव

दिव्यांजनों को मुख्यधारा में लाने के लिए जनजागरण की आवश्यकता : आयुक्त