हिसार

अनुसूचित जाति महिला पशुपालकों का डेयरी फार्मिंग कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

हिसार,
लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पशुधन प्रबंधन विभाग में अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए डेयरी फार्मिंग कौशल विकास का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में 30 महिला पशुपालकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में महिलाओं को पशुपालन से संबंधित वैज्ञानिक पद्धतियों के बारे में जानकारी दी गई।
विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षुकों को नस्ल सुधार, आवास प्रबंधन, खानपान संबंधी जानकारी, स्वच्छ दुग्ध उत्पादन तथा बीमारियों एवं रखरखाव आदि से सबंधित अहम जानकारियां दी गई। इससे पशुपालक वैज्ञानिक पद्धति से दुग्ध उत्पादन तथा आमदनी को बढ़ा सकते हैं। इस प्रशिक्षण के समापन समारोह में पशु पोषण विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सज्जन सिहाग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रो. विशाल शर्मा एवं डॉ. दिपिन चंद यादव इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक रहे।
विभागाध्यक्ष एवं प्रशिक्षण निदेशक डॉ. सुरेश कुमार छिक्कारा ने धन्यवाद प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ. देवेन्द्र सिंह बिढाण, डॉ. संदीप एवं विभाग के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Related posts

सावधान हिसार! एडवोकेट, ठेकेदार, डिजाइनर सहित 22 कोरोना पॉजिटिव मिले

18 दिसंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

कुलदीप बिश्नोई ने पूर्व सीएम हुडा पर जमकर बोला हमला, कांग्रेस को गर्त में धकेलने का लगाया आरोप, जेपी को लेकर क्या बोलें-पढ़े विस्तृत रिपोर्ट

Jeewan Aadhar Editor Desk