हिसार

सेवानिवृत कर्मचारियों की पैंशन संबंधित समस्याएं दूर करने के लिए सेमिनार लगाना स्वागत योग्य : राजबीर दुहन

ट्रेजरी कार्यालय में 12 अगस्त तक चलेगा समाधान सेमिनार

हिसार,
हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित रोडवेज कर्मचारी यूनियन के हिसार डिपो प्रधान राजबीर दुहन व हांसी सब डिपो प्रधान राजबीर बुडाना ने रिटायर्ड कर्मचारियों की पैंशन से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए पैंशन विभाग के अधिकारी डीएजी प्रवीण कुमार मौर्य के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में समस्या समाधान अभियान चलाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे रिटायर्ड कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी।
प्रधान राजबीर दुहन एवं राजबीर बुडाना ने कहा कि बहुत से रिटायर्ड कर्मचारियों की समस्याएं लंबे समय से लंबित है। ऐसे में पैंशन विभाग के अधिकारी डीएजी प्रवीण कुमार मौर्य ने जिला मुख्यालय पर समस्या समाधान अभियान चलाने का फैसला किया है। उन्होंने सेवानिवृत कर्मचारियों से आह्वान किया कि जिनकी पेंशन से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो वह कर्मचारी जिला सेमिनार में आकर उस समस्या का समाधान करवा सकता है। यह समस्या समाधान सेमिनार जिला खजाना कार्यालय (ट्रेजरी कार्यालय) में 12 अगस्त तक चलेगा।

Related posts

व्यापारी व उद्योगपतियों को तंग कर रहे आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी : बजरंग गर्ग

सुलखनी के संस्कृति मॉडल स्कूल में जरूतमंद मेधावी विद्यार्थियों को बांटी जर्सियां और जूते

Jeewan Aadhar Editor Desk

योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर्स का अहम योगदान : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk