हिसार

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र में 13 को नि:शुल्क किये जाएंगे सफेद मोतियाबिंद के ऑप्रेशन

हिसार,
सेवा कार्यों की कड़ी में भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा संचालित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र, न्यू ऋषि नगर में राष्ट्र विभाजन के कारण अपनी जान गंवाने और अपनी जान पर खेलकर शहीद होने वाले शहीदों को 75वें स्वतंत्रता दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिये 13 अगस्त को प्रात: 10 बजे 30 जरुरतमंद लोगों की आंखों के सफेद मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑप्रेशन किये जाएंगे। केंद्र के अध्यक्ष सीए रामनिवास अग्रवाल व सचिव सुरेन्द्र कुच्छल ने बताया कि सभी ऑप्रेशन फैको प्रणाली द्वारा किये जाएंगे। देश की आन, बान व शान के लिये कुर्बानी देने वाले शहीदों को याद करते हुए आंखों का कैम्प लगाकर उसमें नि:शुल्क 30 सफेद मोतियाबिंद के ऑप्रेशन किये जाएंगे।

Related posts

दड़ौली में साधकों ने योग की अनेक क्रियाएं

छेड़छाड़ के आरोप से परेशान युवक ने खाया सल्फास:सुसाइड नोट में ADGP श्रीकांत जाधव से मांगा इंसाफ

किसान वर्ग के लिए नया कोरोना बनकर आ रहा टिड्डी दल