फतेहाबाद

देर रात चोरी से पराली जलाने वालों पर उपग्रह से रखी जा रही नजर


फतेहाबाद (साहिल रुखाया)

पराली जलाने के लिए अब प्रदेशभर में उपग्रहों के माध्यम से नजर रखी जा रही है। उपग्रह द्वारा भेजी गई तस्वीरों के आधार पर किसानों को नोटिस भेजे जा रहे है। इसी कड़ी में फतेहाबाद उपायुक्त डॉ. हरदीप सिंह ने हरियाणा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (हरसेक) हिसार द्वारा जिला में धान की पराली जलाने के चिन्हित किए गए स्थानों की पड़ताल करके किसानों को अगले 24 घंटे में नोटिस जारी करने के आदेश दिए है। उपायुक्त ने कहा है कि हरसेक से मिली रिपोर्ट को फील्ड में जाकर वैरिफाई किया जाए और पराली जलाने वाले किसानों को नोटिस दिया जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेशों की पालना सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त अपने कार्यालय में सभी एसडीएम, राजस्व विभाग के अधिकारियों और कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। यहां क्लिक करे—स्कूली निबंध प्रतियोगिता..विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार
डा. हरदीप सिंह ने राजस्व विभाग के पटवारियोंं और ग्राम सचिव से कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्र की रिपोर्ट पर कार्रवाई करके किसानों को नोटिस दें। उन्होंने कहा कि हरसेक ने विभिन्न तिथियों में किसानों द्वारा पराली जलाए जाने की घटनाओं का आंकडा दिया है। पराली जलाने वाले किसानों से कोई रियायत नहीं की जाएगी और उनको नोटिस देकर वसूली की जाए। उन्होंने कहा कि एनजीटी के द्वारा निर्धारित किए गए जुर्माने का भी किसानों से एक सप्ताह में वसूल किया जाए। नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
उपायुक्त ने ऐसे किसानों की सूचि भी बनाने के आदेश दिए है जिन्होंने पिछले वर्ष भी पराली को जलाया है और इस वर्ष भी पराली जलाने के लिए दोषी है। उन्होंने कहा कि लगातार पराली जलाने वाले किसानों ने जानबूझकर ऐसा किया है। ऐसे में उन किसानों ने धारा 144 का उल्लघंन किया है। उन्होंने राजस्व विभाग से कहा कि ऐसे किसानों को धारा 144 के उल्लघंना का भी नोटिस जारी करके कानूनी कार्रवाई जाए। उपायुक्त ने एडीसी, डीडीपीओ और डीआरओ को यह भी निर्देश दिए कि वे धान की इक्टटा की गई पराली को नंदीशालाओं और गऊशालों में पहुंचाना सुनिश्चित करें।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

कुम्हारिया निवासी कश्मीरी लाल की भैंस ने दूध प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान

फतेहाबाद में डीसी ने दिए गांवों में ठीकरी पहरा लगाने के आदेश

भारत बंद : फतेहाबाद में रहा बेअसर, कांग्रेस के बड़े नेताओं ने बनाई रखी दूरी

Jeewan Aadhar Editor Desk