टोहाना (नवल सिंह)
https://youtu.be/vaoKNN8hUrY
प्रदेश में पहली बार पंचायती राज के चुनावों में भी नोटा का प्रयोग होगा। चुनाव आयोग ने नोटा का बटन इवीएम मशीन पर उपलब्ध करवा दिया है। यानि अब गांव की चौधर को लेकर कोई चौधरी पसंद नहीं आया तो ग्रामीण नोटा का इस्तेमाल कर सकते है। टोहाना के खंड विकास अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि इस बारे में उन्हें चुनाव आयोग से निर्देश मिल चुके है।
टोहाना के गांव समैण में सरपंच सहित पंच और कई गांवो में पंचायत सदस्यों के उपचुनाव होने निश्चित हुए है। इन चुनावों में नोटा का प्रयोग किया जायेगा।