हिसार,
हांसी की विधायक रेनुका बिश्नोई ने लघु सचिवालय के समक्ष जल संघर्ष समिति की ओर से जारी धरनास्थल पर पहुंचकर किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए प्रदेश सरकार से किसानों का हक देने की मांग की। धरने पर बैठे किसानों की मांग नहीं, बल्कि वह उनका हक है। उन्होंने कहा कि जब से राज्य में भाजपा सरकार बनी है किसानों पर अत्याचार हो रहा है। कृषि विरोधी नीतियां थोपी जा रही है, जिससे राज्य में किसानों के लिए मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। आदमपुर एवं नलवा क्षेत्र के हजारों किसान पानी की मांग को लेकर सड़क पर उतरने को अगर आज मजबूर हुए हैं, तो इसके लिए भाजपा नेताओं की वादाखिलाफी जिम्मेवार है।
किसानों को संबोधित करते हुए रेनुका बिश्नोई ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजनलाल के शासनकाल में क्षेत्र की नहरों में महीने में तीन-तीन हफ्ते पानी चलता था। किसान वर्ग खुशहाल था और किसानों को नहरी सिंचाई पानी तथा पीने को स्वच्छ पेयजल की कोई कमी नहीं थी। वर्ष 2001 में तत्कालीन इनेलो सरकार ने क्षेत्र के किसानों के साथ भेदभाव बरतते हुए नहरों में मात्र एक सप्ताह ही पानी छोड़ा। भाजपा ने चुनावों में वायदा किया था कि सरकार बनने के बाद महीने में कम से कम दो सप्ताह नहरों में पानी दिया जाएगा। सरकार बनते ही भाजपा अपने वायदे से मुकर गई, जिसके बाद किसानों ने आंदोलन किया। कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने किसानों से फिर वादा किया कि जल्द ही दो सप्ताह नहरों में पानी छोड़ा जाएगा, परंतु वायदाखिलाफी भाजपा नेताओं की पहचान रही है। रेनुका बिश्नोई ने इसके उपरांत नलवा एवं हांसी में अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया।
रेनुका बिश्नोई ने किसानों को हर संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का आश्वासन देते हुए कहा कि चौ. कुलदीप बिश्नोई ने हमेशा किसान हितों को लेकर संघर्ष किया है। क्षेत्र के किसानों की मांग उन्होंने पहले भी विधानसभा में उठाई और पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं संबंधित मंत्रियों पर वे पिछले तीन वर्षों से लगातार दबाव बना रहे हैं, परंतु भाजपा हिसार क्षेत्र के साथ हर स्तर पर भेदभाव बरत रही है। विधायक ने कहा कि राज्य में भाजपा से प्रताडि़त हर वर्ग कांग्रेस की ओर देख रहा है और 2019 के चुनावों में हरियाणा से भाजपा का सफाया तय है। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर क्षेत्र में वही चौ. भजनलाल के शासनकाल की तरह नहरों में तीन-तीन सप्ताह पानी छोड़ा जाएगा और किसानों के हित में नीतियां लागू की जाएंगी। इस दौरान पूर्व सांसद पं. रामजीलाल, रणधीर सिंह पनिहार, संजय गौतम, सूबे सिंह आर्य, जयवीर गिल, बलदेव खोखर, सुभाष टाक, अजय जांगड़ा, देवेन्द्र सैनी, दलबीर सलेमगढ़, संदीप ज्याणी, विरेन्द्र बामल, सियाराम सरपंच, शिवांस बिश्नोई आदि उपस्थित थे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे