फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
भारत सरकार द्वारा गांधी शांति पुरस्कार के लिए प्रवृष्टियां आमंत्रित की गई है। इसके लिए 15 अप्रैल की तारीख निर्धारित की गई है। उपायुक्त डा. हरदीप सिंह ने यह जानकारी देते हुए सभी उमंडलाधीश को निर्धारित तिथि से पूर्व आवेदन पत्र प्रर्फोमा पर भरकर भिजवाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि गांधी शांति पुरस्कार के तहत एक करोड़ रुपये की धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है, जिसके लिए जाति, धर्म, लिंग, राष्ट्रीयता आदि कोई बंधन नहीं है। पुरस्कार के लिए चयन प्रक्रिया माननीय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि यह वार्षिक पुरस्कार उन व्यक्तियों या संस्थाओं को दिया जाता है, जिन्होंने सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक बदलावों में अहिंसात्मक तरीके से अपनी भूमिका निभाई हो। महात्मा गांधी के 125वें जन्मदिवस पर 1995 में आरंभ किए गए इस पुरस्कार के तहत प्रथम पुरस्कार तंजानिया के राष्ट्रपति जूलियस नायरेरे को दिया गया था।