बिहार

शराब के नशे में धारदार हथियार से की भाई समेत दो की हत्या, एक घायल

कैमूर,
कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद में अपने भाई सहित दो लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी जबकि भाभी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। आरोपी फरार बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, भगवानपुर बाजार निवासी युवक छोटन पांडे रात को अपने ही भाई रामचंद्र पांडे (45) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच छोटन ने घर में रखे गड़ांसे से वार कर भाई की हत्या कर दी और पति को बचाने आई भाभी पार्वती देवी को भी गड़ांसे से घायल कर दिया।

गड़ांसा हाथ में लेकर निकलते हुए उसने रास्ते में 65 वर्षीय जुड़ावन साह की गर्दन पर भी वार कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। भगवानपुर के थाना प्रभारी रविकांत सिंह ने बुधवार (30 मई) को बताया कि ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है तथा दोनों भाइयों में अक्सर विवाद होता रहता था।

उन्होंने बताया कि घायल महिला पार्वती को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं, ग्रामीण आरोपी को शराब के नशे में रहने की बात बता रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद से आरोपी फरार है।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

पुलिस लाइन में प्रशिक्षु सिपाही ने पुलिस ड्राइवर के बेटे को मारी गोली

रेप के बाद शेल्‍टर होम की बच्चियों का कराया अबॉर्शन

कांग्रेस का भारत बंद : भीषण ट्रैफिक जाम में 2 साल की बच्ची की मौत, बीजेपी ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेवार

Jeewan Aadhar Editor Desk