आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर हलके में पेयजल किल्लत को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात की तथा भीषण गर्मी के इस मौसम में लोगों को स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जल्द ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। विधायक ने बताया कि आदमपुर शहर, जवाहर नगर, लाईनपार की सभी कालोनियों, गांव बुढ़ाक, बांडाहेड़ी, काबरेल, सीसवाल बालसमंद, झीड़ी, ढंढूर, ठसका, बीड़ बबरान, चूली, सदलपुर, भाणा, भोडिया, खैरमपुर सहित हलके के ज्यादातर गांवों में पीने के स्वच्छ पानी की भारी कमी से लोग जूझ रहे हैं।
हलके के साथ भाजपा के भेदभावपूर्ण रवैए तथा अधिकारियों की लापरवाही से जून की इस गर्मी में लोग पेयजल के लिए तरस गए हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार में जनता बिजली, पानी जैसी मूलभूत जरूरतों के लिए भी तरस गई है। बिजली का संकट भी बढ़ता जा रहा है। बेमियादी बिजली के लंबे-लंबे कटों ने लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित कर दी है तथा बिजली की कमी की मार छोटे उद्यमियों पर भी पड़ रही है। विकास के झूठे दावे करने वाली यह सरकार गांवों तो छोड़ों शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के पुख्ता प्रबंध नहीं कर पाई।
भाजपा सरकार के कुप्रबंधन के कारण जहां प्रदेश की नहरें सुखती जा रही है, वहीं गांवों, शहरों की सुखी डिग्गियों के कारण लोग पेयजल के लिए भी तरस गए हैं। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि चौ. भजनलाल के शासनकाल में आदमपुर हलके के सभी गांवों में नहरों, रजबाहों तथा डिग्गियों को जल जाल बिछाया गया था। टेलों तक पूरा पानी पहुंचता तथा महीने में नहरें तीन-तीन सप्ताह चलती थी, वहीं लोगों को पेयजल की कोई किल्लत नहीं थी, परंतु बाद की चौटाला एवं वर्तमान भाजपा सरकार ने आदमपुर हलके के साथ भेदभाव बरता, जिस कारण हलके में नहरी सिंचाई तथा पेयजल की दिक्कत का सामना हलकावासियों को करना पड़ रहा है।