जींद,
सीआइए टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भटनागर कोलानी जींद निवासी विरेन्द्र को अवैध पिस्टल सहित काबू किया हैं। आरोपी को पुलिस आज अदालत में पेश करेगी।
सीआईए टीम इंचार्ज सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की एक युवक अवैध पिस्टल सहित भटनागर कालोनी की तरफ घूम रहा हैं और किसी बड़ी वारदात की फिराक में हैं। पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत हेड कांस्टेबल राजेश कुमार कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन करके मौके पर भेजकर युवक को काबू कर लिया।
पुलिस पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान जींद निवासी विरेन्द्र के रुप में बताई। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्टल भी बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही आरंभ कर दी हैं। सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी ने लगभग एक माह पहले गांव धनाना जिला भिवानी के ठेकेदार को जान से मारने की नियत से उस पर गोलियां चलाई थी।