जींद हरियाणा

धनाना गांव में ठेकेदार पर गोली चलाने का आरोपी अवैध पिस्टल सहित गिरफतार  

जींद,
सीआइए टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भटनागर कोलानी जींद निवासी विरेन्द्र को अवैध पिस्टल सहित काबू किया हैं। आरोपी को पुलिस आज अदालत में पेश करेगी।

सीआईए टीम इंचार्ज सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की एक युवक अवैध पिस्टल सहित भटनागर कालोनी की तरफ घूम रहा हैं और किसी बड़ी वारदात की फिराक में हैं। पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत हेड कांस्टेबल राजेश कुमार कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन करके मौके पर भेजकर युवक को काबू कर लिया।

पुलिस पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान जींद निवासी विरेन्द्र के रुप में बताई। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्टल भी बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही आरंभ कर दी हैं। सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी ने लगभग एक माह पहले गांव धनाना जिला भिवानी के ठेकेदार को जान से मारने की नियत से उस पर गोलियां चलाई थी। 

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

पटरी से उतरा माल गाड़ी का इंजन, रोहतक अौर दिल्ली रेलवे ट्रैक बाधित

हरियाणा में 8 विधायक बने मंत्री, अनिज विज और भव्य बिश्नोई का क्या हुआ—जानें ​रिपोर्ट

शिक्षा मंत्री ने बताया कब आयेगा 12वीं का रिजल्ट, ऐसे होगी मार्किंग