हिसार

शाहरूख खान बने एआईवाईएफ के जिला प्रधान

हिसार,
अखिल भारतीय नौजवान सभा (एआईवाईएफ) का हिसार जिला का सम्मेलन कुम्हार धर्मशाला हिसार में दिलदार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में मंच संचालन प्रताप सिंह ने किया। सम्मेलन में जिला के 18 गांवों से नौजवानों ने भाग लिया।
सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए प्रीतपाल सिंह(सिरसा) ने नौजवानों को मौजूदा सरकार की रोजगार विरोधी नीतियों के बारे में विस्तार से बताया और बेरोजगार के कारण युवाओं में बढ़ रही नशाखोरी व अन्य बुराईयों के बारे में बताया। सम्मेलन को हरदेव जोश (सिरसा) ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में अनेक नौजवान कार्यकत्र्ताओं ने अपने विचार रखे और संगठन को जिला में गांव स्तर पर मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया।
जिला सम्मेलन में केंद्र व प्रदेश सरकार से सभी सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर स्थाई भर्ती करने की करने की मांग की गई। सम्मेलन का समापन संगठन के पूर्व राज्य प्रधान अजीत सिंह ने किया। उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए देश व राज्य में हो रहे मोब लिचिंग व बढ़ती साम्प्रदायिकता पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने हाल ही में वामपंथी बुद्धिजीवियों को गिरफ्तार किए जाने की कड़ी निंदा की। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी के खिलाफ नौजवानों के द्वारा संगठित होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है। सम्मेलन में युवाओं में बढ़ती नशाखोरी पर चिंता व्यक्त की गई और प्रशासन से नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। सम्मेलन में संगठन के सभी सदस्यों ने नशा नहीं करने और युवाओं को इस बारे में जागरुक करने की शपथ ली।
इस दौरान जिला कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें शाहरूख खान को प्रधान, दिलदार सिंह व कुलविंद्र सिंह उपप्रधान, रविन यादव सचिव, कुलदीप सिंह व इंद्रजीत सिंह सहसचिव, विजय शर्मा कोषाध्यक्ष चुने गए।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सरकार की गलत नीतियों के कारण नुकसान झेल रहे व्यापारी व उद्योगपति : गर्ग

25 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

पुरातत्व विभाग ने राखी गढ़ी में 201 लोगों को मकान तोड़ने के नोटिस दिए

Jeewan Aadhar Editor Desk