बिहार

यहां है 1 रुपए किलो काजू—किशमिश—इलायची, चना दाल की कीमत 199 रुपए

मुजफ्फरपुर,
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक रुपये किलो काजू -किशमिश मिलती है और 199 रुपये किलो की दर से चना दाल की आपूर्ति हो रही है। प्रति अंडा 16 रुपये की दर से है। आपूर्ति का यह ठेका सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने एक एजेंसी को दिया है।
60 रुपये किलो वाला चना दाल 199 रुपये किलो व पांच से आठ सौ रुपये प्रति किलो बिकनेवाला काजू एक रुपये किलो की खरीदारी क्यों और कैसे की जा रही है और तो और एक अंडे की कीमत भी 16 रुपये, यह भी झटके दे रही है। मुजफ्फरपुर जिले के 16 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में हो रही सामान की सप्लाई अजीबोगरीब दर पर हो रही है।
एजेंसी निर्धारित करने वाली कमेटी का कहना है कि उसने सबसे कम दर निर्धारित करने वाली एजेंसी को ठेका दे दिया है। लेकिन सच्चाई यह है कि सबसे कम दर पर सामान देने का दावा करने वाली एजेंसी सबसे अधिक कीमत विभाग से वसूल रही है। एजेंसी ने उन चीजों के दाम एकदम से गिरा दिये हैं, जिनकी खपत स्कूल में नहीं के बराबर है और उन चीजों के तीन गुना तक दाम तय कर दिये हैं, जिनकी खपत रोज और अधिक मात्रा में हो रही है।
उदाहरण के लिए प्रत्येक केजीबीबी में माह में मात्र तीन किलो काजू की सप्लाई करनी है, आपूर्तिकर्ता एजेंसी काजू की दर एक रुपये किलो निर्धारित की है। चना दाल की खपत 15 किलो है तो उसकी कीमत बाजार दर से तीनगुना से अधिक 199 रुपये प्रति किलो निर्धारित है। अधिकारी अब यह बता नहीं पा रहे हैं कि जब बाजार में दाल 60 से 70 रुपये है तो 199 रुपये किलो कैसे उससे कम हुआ। अधिकारियों के पास रटा रटाया जवाब है कि सबसे कम दर निर्धारित करने वाले को सप्लाई का ठेका दिया गया है।
समानों की खपत और दाम
चना दाल 199 रुपये प्रति किलो 180 किलोग्राम 2880 किलो

चना 199 रुपये प्रति किलो 240 किलोग्राम 3840 किलो

अंडा 16 रुपये प्रति पीस 2400 पीस 38400 पीस

सामान निर्धारित दर प्रति स्कूल खपत जिले में खपत

मसूर, मूंग व अरहर दाल 199 रुपये प्रति किलो 320 किलोग्राम 5120 किलो

पापड़ 80 रुपये पैकेट 120 पैकेट 1920 पैकेट

लाइफव्यॉय साबुन 30 रुपये (100 ग्राम) 600 पीस 9600 पीस

आलू 31 रुपये किलो 36 क्विंटल 576 क्विंटल

प्याज 30 रुपये किलो 360 किलोग्राम 5760 किलो

सामान निर्धारित दर माह में औसत खपत जिले में खपत

काजू 01 रुपये किलो 03 किलोग्राम 48 किलो

किशमिश 01 रुपये किलो 03 किलोग्राम 48 किलो

इलायची 01 रुपये किलो 250 ग्राम 04 किलो

मिर्च पाउडर 01 रुपये किलो 24 किलोग्राम 336 किलो

लहसुन 01 रुपये किलो 18 किलोग्राम 288 किलो

जवाईन 01 रुपये किलो 01 किलोग्राम 16 किलो

मेथी 01 रुपये किलो 600 ग्राम 9.6 किलो

माउथ ब्रश ब्रांडेड 01 रुपये पीस 300 पीस 4800 पीस

जानें किसने कैसे दर किया निर्धारित

सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय क्रय समिति में बोचहां क्रय समिति की अनुशंसा के आधार पर यह टेंडर फाइनल किया गया। इस समिति में केजीबीवी के क्रय समिति अध्यक्ष विनय कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संगीता कुमारी, केजीबीवी बोचहां के प्रधानाध्यापक सोनेलाल पासवान व केजीबीवी बोचहां के वार्डेन रौशन जबीं शामिल थे। बाकी 15 केजीबीवी के प्रतिनिधि इस क्रय समिति में शामिल नहीं हैं। इसके बाद जिला स्तर पर जिस क्रय समिति ने जिले के लिए टेंडर फाइनल किया,उसमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बतौर अध्यक्ष शामिल थे। बाकी सदस्य पुरानी क्रय समिति के ही थे। नौ जनवरी 2019 को मंगाई गई निविदा में गायघाट, अहियापुर, अखाड़ाघाट और क्लब रोड के सप्लायर शामिल हुए। इनमें से सबसे न्यूनतम दर प्रस्तुत करने के आधार पर अखाड़ाघाट के सप्लायर को आपूर्ति का ऑर्डर दे दिया गया।
सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि किस आधार पर केजीबीबी के लिए आपूर्तिकर्ता एजेंसी का चयन हुआ, इसकी जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। एजेंसी व दर निर्धारण में अनियमितता पाई गई तो एजेंसी का करार खत्म किया जाएगा। साथ ही संबंधित अधिकारियों पर कर्रावाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

Related posts

रेलवे ट्रैक पर मिला जिंदा बम, बारसोई-राधिकापुर रेल सेवा ठप

लालू के बोल: बिहार के तटबंधों को खा रहा है ‘भूरा चूहा’

Jeewan Aadhar Editor Desk

बिहार के बेगूसराय में कार्तिक पूर्ण‍िमा के मेले में मची भगदड़, 3 लोगों की मौत