हिसार

15 हजार मासिक आय वाले परिवारों का बनेगा कार्ड—मुख्यमंत्री

हिसार,
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज से प्रदेश में मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना शुरू हो गई है। अब नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार के पास नहीं जाना पड़ेगा बल्कि अब सरकार उनके पास पहुंचेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज पंचकुला से मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना की लॉन्चिंग अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों के अधिकारियों से रुबरु हो रहे थे। उन्होंने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि आज हम एक ऐसे युग में पहुंंच गए हैं जहां तकनीक का इस्तेमाल नागरिकों के जीवन को आसान बनाने, पात्र व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने और गरीबों का कल्याण करने में किया जाए। सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के परिवार पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं जिनके माध्यम से परिवार की आर्थिक, सामाजिक स्थिति सहित अन्य विवरण एकत्र किए जा रहे हैं। इस विवरण के अनुसार जैसे ही किसी व्यक्ति की आयु 60 वर्ष होगी, उसकी पेंशन बिना किसी आवेदन शुरू हो जाएगी। इसी प्रकार किस परिवार के बच्चे स्कूल से ड्रॉप आउट हुए हैं अथवा वह परिवार किस-किस योजना का लाभ प्राप्त करने का पात्र है, इसकी जानकारी भी सरकार के पास रहेगी जिससे नागरिकों को योजना का लाभ तुरंत मिल सके। प्रदेश में अब तक 2 लाख परिवारों के परिवार पहचान पत्र बनाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के लिए विवरण देने से किसी परिवार का नुकसान नहीं होगा बल्कि इससे हर परिवार को लाभ होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार समृद्धि योजना के तहत सरकार उन सभी परिवारों के बैंक खाते में 6 हजार रुपये प्रतिवर्ष भिजवाएगी जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तथा 2 हेक्टेयर तक जमीन है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना का लाभ उन परिवारों को भी मिलेगा जिन्हें किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार से 6 हजार रुपये वार्षिक प्रदान किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बीपीएल कार्ड बनाने के लिए पात्र परिवारों के मापदंडों में बदलाव किए हैं जिससे और अधिक परिवारों को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि 10 हजार रुपये प्रतिमाह की बजाय अब 15 हजार रुपये प्रतिमाह आय वाले परिवारों के बीपीएल कार्ड बनाए जाएंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में हांसी एसडीएम वीरेंद्र सहरावत, हिसार एसडीएम परमजीत सिंह, डीआरडीए के सीईओ मनोज दलाल, डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्रर डॉ. प्रदीप कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. दलबीर सिंह सैनी, डीएफएससी सुभाष सिहाग, जिला सांख्यिकीय अधिकारी अमिता चौधरी, जिला खजाना अधिकारी सतीश सिवाच, बीडीपीओ संदीप कुमार व जयपाल तंवर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Related posts

आदमपुर : कंडक्टर मेहनत करके बन गया स्टेशन सुपरवाइजर, साथियों ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

जुगल रेवड़ी को पितृशोक, 85 साल की उम्र में रामप्रकाश रेवड़ी का निधन

रिश्वत लेते एसआई विजीलेंस के हत्थे चढ़ा,शिकायत फाइल करने की एवज में मांगी थी रिश्वत