हिसार

कोरोना योद्धा का किया फूल बरसाकर स्वागत

हिसार,
मिल गेट के विनोद नगर की गली नंबर 8 के लोगों ने कोरोना योद्धा पर फूल बरसाकर स्वागत किया। बुजुर्ग महिला बिदामो देवी ने सफाई कार्य में लगे कर्मचारी को माला पहनाकर स्वागत करते हुए लंबी उम्र व अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर गलीवासियों ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए डॉक्टर, स्टाफ नर्स, पुलिस, सफाई कर्मचारी दिन-रात लगे हुए हैं। कोरोना के संकटकाल में वे लोगों का आधार बने हुए है। सफाई के कार्य में लगे कर्मचारी लोगों को जागरूक करने के साथ घर-घर जाकर कूड़ा उठा रहे है। अपनी जान को जोखिम में डालकर वह जनसेवा में लगे हुए हैं। ऐसे में हमारा भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि हमें भी लॉकडाउन का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर श्यामलाल जांगड़ा, ओंकार सैनी, आनंद पेंटर, रामकिशन, बीर सिंह सैनी, बिजेन्द्र गुर्जर, शिव कुमार, सुनील कुमार, अमित जांगड़ा, अनिल सैनी, संजय जोशी, कृष्णा, जगवंती, सावित्री, कमला, पूनम, शारदा, बिमला, बेबी, बाला, कमलेश, संतोष आदि ने कोरोना योद्धा का स्वागत किया।

Related posts

वित्तमंत्री अपने वेतनमान से 51 लड़कियों का करेगें कन्यादान

Jeewan Aadhar Editor Desk

बालसमंद चौकी के कांस्टेबल की कोरोना से मौत, एसपीओ और कुक पॉजिटिव

शोधार्थियों के लिए वरदान साबित होगी लैब : डॉ. ए.के. सिंह

Jeewan Aadhar Editor Desk