हरियाणा

गृहमंत्री अनिल विज की कार का एक्सीडेंट

नई दिल्ली,
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज की गाड़ी आज दिल्ली में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा AIIMS हॉस्पिटल के पास हुआ। मंत्री विज एम्स में चेकअप कराने गए थे। चेकअप कराने के बाद वे हरियाणा भवन जा रहे थे कि हादसा हो गया। हालांकि, हादसे में मंत्री विज को कोई चोट नहीं लगी, लेकिन उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

सुरक्षाकर्मियों ने तुंरत हरकत में आते हुए मंत्री विज को दूसरी गाड़ी से हरियाणा भवन पहुंचाया। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री विज ने पूरा मामला बताया और कहा कि अचानक ब्रेक लगने से हादसा हो गया था। सब कुछ ठीक है, उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी है।

मंत्री विज ने यह भी बताया कि वे अंबाला से गुरुग्राम करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल के बेटे की मौत पर शोक जताने आए थे। वहां से एम्स दिल्ली जांच कराने चले गए। सैंपल देने के बाद लौट रहे थे कि हादसा हो गया।

Related posts

28 छात्राओं ने टीचर पर लगाया अश्लील हरकतें करना का आरोप

हरियाणा में मंगलवार तड़के बड़ा हादसा, तीन मंजिला इमारत ढही, कई लोग मलवे में दबे

पुलिस वाले की पार्टी में फायरिंग, एक युवक को गोलियों से भूना

Jeewan Aadhar Editor Desk