हिसार

‘भारतीय वायु सेना में करियर’ विषय पर एक और उद्भावना टॉक शो-सह-वेबिनार का आयोजन

हिसार,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट सैल के सौजन्य से ‘भारतीय वायु सेना में करियर’ विषय पर एक और उद्भावना टॉक शो-सह-वेबिनार का आयोजन किया। वर्ष 1999 में भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ब्रांच में नियुक्त विंग कमांडर राकेश कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे जबकि समारोह की अध्यक्षता सहायक निदेशक डा. आदित्यवीर सिंह ने की। उद्भावना कोऑर्डिनेटर शालिनी शर्मा और नित्या चुघ ने कार्यक्रम की मेजबानी की। उन्होंने भारतीय वायु सेना में एक अधिकारी की जीवन शैली और कर्तव्यों के बारे में सवाल पूछे।
विंग कमांडर राकेश सिंह ने कहा कि भारतीय वायुसेना तीनों सेनाओं में सबसे युवा सेना है। यह भारतीय सशस्त्र बलों की वायु सेना है। यह कर्मियों और विमान दोनों के मामले में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय वायु सेना में काम करना सुपरसोनिक जेट, अत्याधुनिक तकनीक और बेहतरीन लोगों के बीच में होना है। आप वहीं हैं जहां कार्यवाही है। उन्होंने भारतीय वायुसेना की आधुनिक सुविधाओं के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने भारतीय वायुसेना के अनूठे तरीकों के बारे में बताया तथा कहा कि यहां एक ऐसा वातावरण तैयार होता है जहां से आप बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
विद्यार्थियों को विद्यार्थियों को प्रेरित और प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने उन्हें बताया कि चाहे आप स्नातक हों या आपने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर ली हो या फिर आपने दसवीं कक्षा पास कर ली हो, भारतीय वायु सेना में आपके लिए रोमांचक करियर अवसर उपलब्ध हैं। आप अपने और अपने परिवार के लिए एक सुरक्षित भविष्य की शुरुआत करने के लिए भारतीय वायु सेना में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, भारतीय वायु सेना केवल स्नातकों के लिए संभावनाओं पर अधिक ध्यान केंद्रित करती है।
राकेश सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि भारतीय वायु सेना में सभी प्रकार के पाठ्यक्रमों के लिए भर्ती रक्षा मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में मुख्यालय द्वारा की जाती है। रक्षा मंत्री विभिन्न प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों और अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचनाएं प्रकाशित करते हैं। मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहने के तरीके के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने उत्साहपूर्वक प्रतिभागियों के प्रश्नों का जवाब दिया तथा शंका का समाधान किया। यह वास्तव में एक महान सत्र और एक जानकारीपूर्ण सत्र था। सत्र का समापन करते हुए उद्भावना समन्वयक नित्या चुग ने विंग कमांडर राकेश सिंह को अपना बहुमूल्य समय देने तथा प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन करने के लिए आभार व्यक्त किया।

Related posts

6 जून 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर आईजी से मिली शिकायतकर्ता

सट्टा खाईवाली कर रहा था..पुलिस ने किया गिरफ्तार