हिसार

आदर्श हाई स्कूल ने 51 पौधे लगाकर दी श्रद्धांजलि

आदमपुर,
गांव आदमपुर में आदर्श हाई स्कूल आदमपुर की प्राचार्या शकुंतला खिचड़ के पिता स्वर्गीय काशीराम गोदारा की याद में ग्राम आदमपुर की नंदी शाला, श्री गुरुजंभेश्वर मंदिर, मेहो जी महाराज मंदिर व आदर्श स्कूल परिसर में विभिन्न प्रकार के 51 पौधे लगाए गए। श्रीमती शकुंतला खिचड़ ने बताया कि आज के समय में अपने बुजुर्गों की याद में किए जाने वाले सबसे अच्छे कार्यों में से एक बेहतरीन कार्य पौधारोपण का है। हमने संबंधित संस्थाओं से बात करके और उनकी सरंक्षण की जिम्मेदारी देकर ही पौधे लगाए हैं ताकि लगाए गए पौधे पेड़ बने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद करें।
इस अवसर पर उनकी माता श्रीमती भागवन्ती देवी,स्कूल के डायरेक्टर राजकुमार खिचड़, वाइस प्रिंसिपल सुभाष चंद्र सुथार, नरषोतम मेजर,पर्यावरण प्रेमी तेलूराम सहारण,लक्ष्मी रानी, शिक्षक अशोक पूनिया,सुमन पूनिया,सुशील राजपूत,उर्मिल ऐलावादी,कृष्ण कुमार,अनिल कुमार सहित सहित संबंधित संस्थाओं के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

थर्मल प्रबंधन को गौवंश के लिए आगे आना चाहिए : अशोक गोयल

साजिश के तहत बिजली कर्मचारियों को किया सस्पैंड: शर्मा

जाट शिक्षण संस्था प्रदेश भर में बना रही अपनी अलग पहचान- सलेमगढ़

Jeewan Aadhar Editor Desk