फतेहाबाद

आरोग्य सेतु एप करेगा आपको कोरोना वायरस से सावधान : उपायुक्त

जिला के नागरिकों से की आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील

फतेहाबाद,
उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोविड-19 से अलर्ट रहने के लिए प्रत्येक नागरिक को आरोग्य सेतु एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहिए। यह एप आपको यह जानकारी देगा कि आप किसी कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के पास से गुजरे हैं या फिर संपर्क में आए हैं। इसके अलावा उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के एंड्रायड स्मार्टफोन में इस एप को इंस्टॉल करवाएं। उपायुक्त ने बताया कि आरोग्य सेतु एप एंड्रायड स्मार्टफोन और आईफोन दोनों के लिए उपलब्ध है। यह एप ब्लूटूथ और जीपीएस से चलता है। आरोग्य सेतु एप को हिंदी, अंग्रेजी सहित 11 भाषाओं में प्रयोग किया जा सकता है।
उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आरोग्य सेतु नाम का एक स्मार्ट फोन एप का शुभारंभ किया। यह एप कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार, जोखिम और बचाव एवं उपचार के लिए लोगों तक सही और सटीक जानकारी देने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु एप में आपको सेल्फ असेसमेंट टैस्ट का ऑप्शन भी दिया गया है, यहां आसान सवालों के जवाब देने होंगे और पता चलेगा कि आपको कोरोना संक्रमण होने का खतरा है या फिर आप सुरक्षित हैं। हमें सावधानी बरतनी होगी और इस महामारी से लडऩा होगा। आरोग्य सेतु एप कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
आरोग्य सेतु कैसे करता है काम
आरोग्य सेतु एक ट्रैकिंग एप है, जो स्मार्टफोन के लोकेशन डेटा और ब्लूटूथ के जरिए यूजर्स को जानकारी देता है कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आए थे या नहीं। इतना ही नहीं ये एप संक्रमित व्यक्ति के दायरे में आने पर नोटिफाई करता है और आपको अलर्ट करता है। साथ ही इस एप से ये पता लगा सकते हैं कि आपको कोरोना वायरस का कितना खतरा है। यदि कोई व्यक्ति ईलाज के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाता है तो संक्रमित व्यक्ति का मोबाइल नंबर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बनाए गए रजिस्टर में जुड़ जाएगा और एप पर भी इस सूचना को अपडेट किया जाएगा। इस एप से कोविड-19 संक्रमण के जोखिम का आंकलन करने और आवश्यक होने पर संबंधित व्यक्ति अथवा क्षेत्र को दूसरे लोगों से अलग करने (क्वारंटाइन) में सरकार को समय पर आवश्यक कदम उठाने में मदद मिलेगी।
इस एप को प्रयोग करते समय लोकेशन एक्सेस देने और ब्लूटूथ ऑन रखने की जरूरत पड़ती है। यदि आप जोखिम या उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में हैं, तो एप आपको परीक्षण कराने जाने के लिए निकटतम परीक्षण केंद्र में अपॉइंटमेंट के लिए टोल-फ्री नंबर 1075 पर कॉल करने के लिए सुझाव देगा। यदि आपका परीक्षण सकारात्मक आता है तो यह एप आपका डाटा सरकार के साथ सांझा करेगा। एप की गोपनीयता नीति में उल्लेख किया गया है कि यह अन्य थर्ड पार्टी एप के साथ डाटा सांझा नहीं करता है।
कैसे करें आरोग्य सेतु एप को स्मार्ट फोन में इंस्टॉल
पहले आपको एंड्रायड फोन में प्ले स्टोर में जाकर आयोग्य सेतु बिना स्पेस के सर्च करना है। आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करने के बाद पहली बार इसे ओपन करेंगे तो कुछ अनुमति भी देनी होंगी। यह एप आपके मोबाईल नंबर, ब्लुटूथ और लोकेशन एक्सेस की मदद से पता करता है कि आप सुरक्षित हैं या फिर आपकों संक्रमण का खतरा है। इसके बाद आपको अपना मोबाईल नंबर रजिस्टर करना होगा, इसके बाद ओटीपी से खुद को वैरीफाई कर सकेंगे। इसके बाद चाहे आप अपना नाम, उम्र, प्रोफेशन जैसे कुछ जानकारियां भर सकते हैं, लेकिन यह भरना जरूरी नही है। आप कोरोना से लडऩे में मदद करने के लिए वॉलिंटिर्स बनना चाहें तो यहीं उसके लिए इनरोल कर सकते हैं। आपके लोकेशन डिटेल्स और सोशल ग्राफ के आधार पर आरोग्य सेतु एप बताएगा कि आप लो-रिस्क या फिर हाई रिस्क में है।

Related posts

सरकारी स्कूल में लव—अफेयर गाना फिल्माना पड़ा महंगा, कंपनी—डायरेक्टर और आयोजकों पर होगा मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

बेटे ने महिला बैंक कर्मी से मिलकर बाप को लगा दिया 2.5 करोड़ का चूना

पिस्तौल के बल पर नाबालिगा से किया दुराचार